126 पार्षद पद के लिए 636 नामांकन पत्र जमा हुए
भाजपा और कांग्रेस में टिकट के घमासान
बैतूल ।। जिले के सात नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए हो रहे चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए कठिन परीक्षा के समान हो गए हैं। पार्षदों के बीच से ही किसी एक को अध्यक्ष चुनने की व्यवस्था के कारण अधिकांश स्थानों पर अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं। अब इनमें से किसी एक का चयन करना संगठन और नेताओं के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। सात नगरीय निकायों में पार्षदों के कुल 126 पद हैं, जिनके लिए 636 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। एक वार्ड पार्षद के पद के लिए कहीं-कहीं तो 12 नामांकन पत्र तक जमा हो गए हैं। यही कारण है कि कांग्रेस ने तो चार नगरीय निकायों में अपने अधिकृत प्रत्याशी ही घोषित नहीं किए हैं। सभी संभावित दावेदारों से नामांकन पत्र जमा करा दिए गए हैं और अब आम सहमति बनाने की कवायद की जा रही है। सहमति बनने की दशा में अन्य संभावित दावेदारों के नाम वापस करा दिए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल नगर पालिका के 33 वार्ड के पार्षद पद के लिए कुल 186 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। नगर पालिका परिषद आमला के कुल 18 वार्ड के लिए 95 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। नगर परिषद शाहपुर के 15 वार्ड पार्षद पदों के लिए 75 नामांकन पत्र जमा कराए गए हैं। नगर पालिका परिषद मुलताई के 15 वार्ड पार्षद पदों के लिए 92 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। नगर परिषद बैतूलबाजार के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए कुल 55 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। नव गठित घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए 78 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। नगर परिषद भैंसदेही के 15 वार्ड के लिए कुल 55 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। जिले के सात नगरीय निकायों के लिए कुल 126 पदों के पार्षद पद के लिए दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में जिन निकायों में चुनाव होना है उनके पार्षद पदों के लिए 356 और दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए 280 पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।
बैतूल में तय नहीं हो रहे प्रत्याशीः
नगर पालिका बैतूल के 33 वार्ड में पार्षद पद के लिए भाजपा ने 12 वार्ड में अब तक प्रत्याशी का चयन नहीं किया है। इन सभी वार्डों में भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा अपने चहेते को टिकट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यही कारण है कि भाजपा संगठन अब तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बना पाया है। अब तक सहमति न बन पाने के कारण सभी संभावित दावेदारों के द्वारा नामांकन पत्र जमा कर दिए हैं। अब भाजपा संगठन स्तर से सभी को एक नाम पर सहमत करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आम सहमति न बन पाने की दशा में भाजपा को नगर पालिका चुनाव में ही बगावती तेवरों का सामना करना पड़ सकता है। बैतूल नगर पालिका के पार्षद पदों के लिए कांग्रेस ने भी अब तक किसी वार्ड से अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। हालत यह है कि कांग्रेस के भीतर ही दो गुट अपने लोगों को टिकट दिलाने के लिए जोर लगा रहे हैं। इस टकराव का समाधान करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दरबार में दोनों गुटों के नेता पहुंचने वाले हैं।
शाहपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिए इस्तीफेः
नव गठित नगर परिषद शाहपुर के 15 वार्ड में पार्षद पद के लिए भाजपा ने प्रत्याशी तो घोषित कर दिए गए हैं लेकिन यहां पर दूसरे वार्ड में रहले वालों को टिकट देने का मुद्दा गरमा गया है। भाजपा के करीब 40 कार्यकर्ताओं ने इससे नाराज होकर अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इंटरनेट मीडिया पर उनके द्वारा जिला अध्यक्ष को लिखा गया पत्र भी वायरल किया जा रहा है। हालांकि संगठन के लोगों का कहना है कि पार्टी की विचारधारा के विपरीत कार्य करने वालों को टिकट नहीं दिया गया है। भैंसदेही में भी टिकट न मिलने के कारण एक वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्टी के ही कार्यकर्ता ने नामांकन पत्र जमा कर दिया है।
आज होगी नामांकन पत्रों की जांचः
जिले में सात नगरीय निकायों के लिए होने वाले चुनाव के नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। अब 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून तय की गई है। 22 जून को ही प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। राजनीतिक दलों के द्वारा 22 जून के पहले ही बगावती तेवरों को शांत करने का प्रयास किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के बी फार्म भी इसी दिन जमा कराए जाएंगे।