Madhya Pradesh Latest News

मिलिट्री अधिकारी बनकर युवक से ठगी, वाहन खरीदने जेवर बेचकर, कर्ज लेकर जुटाए थे रुपए

By becoming a military officer, the youth was cheated by buying vehicles, selling jewelery and taking loans and raising money, Betul case

Betul News: बैतूल जिले में एक बार फिर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। बैतूल के रानीपुर थाना क्षेत्र के गांव हर्राढाना निवासी युवक से दो युवकों ने मिलिट्री अधिकारी बनकर हजारों रुपए की ठगी कर ली। युवक के साथ ओमनी वाहन के लिए डील की गई थी, रुपए लेने के बाद भी जब वाहन नहीं मिला और ना रुपए लौटाए तो युवक और उसके परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

विश्वास में लेने मिलिट्री के कपड़े वाली फोटो भी भेजी

शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे हर्राढाना निवासी बिस्सू ग्वालवंशी ने बताया कि उनके बेटे राजू ने फेसबुक पर ओमनी वाहन देखा था। उसने इस वाहन को खरीदने के लिए जब संपर्क किया तो एक दो युवकों से संपर्क हुआ। उन्होंने अपने आपको मिलिट्री अधिकारी बताया और भरोसे में लेने के लिए मिलिट्री के कपड़े पहने हुए तस्वीर भी भेजी।

जेवर बेचकर, कर्ज लेकर दिए पैसे

ठगी करने वाले युवकों ने राजू को बताया कि पैसे देने के 1 घंटे बाद ही वाहन उनके पास पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद राजू ने उनकी बहू के जेवर बेचकर 50 हजार जुटाए और युवकों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद 30 हजार की और मांग की गई तो उन्होंने 30 हजार का कर्ज लेकर युवकों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अब इसके बाद भी उन्हें गाड़ी नहीं दी गई और 30 हजार रुपए मांगे जाने लगे।

जबलपुर निवासी बताए जा रहे युवक

बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक जबलपुर के रहने वाले हैं। जिसमें एक का नाम राजेंद्र गुप्ता और दूसरे युवक का नाम पवन चंचल बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.