बैतूल-भोपाल हाईवे पर सुखतवा का पुल तैयार, आज शाम से शुरू होगा यातायात
Sukhtwa bridge ready on Betul-Bhopal highway, traffic will start from this evening, 40 tonnes will be allowed
Betul News : बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर सुखतवा में माचना नदी पर पुल बनकर तैयार हो गया है। आज 11 मई की शाम से इस पुल से लोडिंग व्यावसायिक वाहन निकालना शुरू होंगे। फाेरलेन का निर्माण करा रही कंपनी की मदद से एनएचएआई ने एक महीने में 156 पाइपों का वैकल्पिक पुल बनकर तैयार है। पुल पर शुरुआती 28 दिनाें में टेस्टिंग हाेगी। इस दौरान केवल 40 टन वजन के वाहनों के निकलने की अनुमति होगी।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरके गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी दी कि सुखतवा नदी पर बना अस्थाई पुल बुधवार शाम 5 बजे शुरू करने का निर्णय लिया गया है। पुल से आवागमन शुरू होने से लोडिंग वाहन ड्राइवरों को 96 किमी अतिरिक्त चलने से छुटकारा मिलेगा। एनएचएआई ने फाेरलेन का निर्माण करा रही कंपनी के साथ मिलकर सिर्फ 1 माह में 156 पाइप डालकर वैकल्पिक पुल तैयार किया है। एप्रोच रोड भी बन गई है। रास्ता और पुलिया बनकर तैयार है। रेलिंग और सूचना बोर्ड का काम बचा है। जो आज शाम तक पूरा हो जाएगा।
138 चक्के के ट्राले के वजन से टूटा था ब्रिटिश हुकूमत का पुल
विदित हो सुखतवा में माचना नदी पर ब्रिटिश हुकूमत ने 157 साल पहले पुल को बनाया था। बीते 10 अप्रैल को 127 टन के वजन लेकर 138 चक्के का ट्राला गुजरने के दौरान पुल भरभरा कर ढह गया। इससे भोपाल-बैतूल नेशनल हाईवे पर यातायात पुरी तरह बंद हो गया।
बैतूल से भोपाल और भोपाल से बैतूल आने-जाने के लिए टिमरनी, ढेकना परिवर्तित मार्ग से यातायात शुरू कराया। आज शाम को पुल चालू होने से अतिरिक्त 96 किमी चलने से छुटकारा मिलेगा।