Madhya Pradesh Latest News

बेटे की फतह के लिए उठे हजारों हाथ, मुस्लिम समाज ने दी जीत की दुआ तिलक वार्ड, आजाद वार्ड, आर्यपुरा में कांगे्रस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को मिला भारी जनसमर्थन

By, बैतूल वार्ता

बेटे की फतह के लिए उठे हजारों हाथ, मुस्लिम समाज ने दी जीत की दुआ
तिलक वार्ड, आजाद वार्ड, आर्यपुरा में कांगे्रस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को मिला भारी जनसमर्थन

बैतूल। कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार  शाम कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क  थाना रोड से शुरू होने के पूर्व ही बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता  मुख्य मार्ग पर हाथों में कांग्रेस के बड़े बड़े झंडे लेकर एकत्रित हो चुके थे। कार्यकर्ताओ के निलय डागा जिंदाबाद, जय जय कमलनाथ, कांग्रेस  पार्टी जिंदाबाद के नारे से आसमान गूंज उठा। जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। जिसके बाद बाजे गाजे के साथ जनसम्पर्क शुरू किया गया। सबसे पहले श्री डागा पुरोहित निवास पहुंचे जहां वयोवृद्ध काकीजी श्रीमती निर्मला पुरोहित ने श्री डागा को गले लगा लिया और सिर पर हाथ रखकर उन्हें विजयी आशीर्वाद दिया। इस दौरान उनका तिलक कर स्वागत भी किया गया। इसके पश्चात श्री डागा तिलक वार्ड के उस क्षेत्र में पहुंचे जहां बहुतायत मुस्लिम आबादी निवास करती है। जहां श्री डागा के पहुंचते ही मुस्लिम समाज के लोग उन्हें अपने बीच देखकर  खुशी से झूम उठे। बुजुर्गों ने पूरी गर्मजोशी के साथ अपने बेटे निलय विनोद डागा को अपने गले लगाकर उनके लिए जीत की दुआएं मांगी। इस दौरान वार्ड का माहौल कुछ ऐसा नजर आने लगा मानो कोइ बड़ा जलसा आयोजित किया जा रहा हो। सैकड़ों की संख्या में बच्चे,  बुजुर्ग, युवा, महिला , पुरुष हाथों में झंडे लिए जनसम्पर्क में पूरे उत्साह के साथ चल रहे थे। इसके पश्चात श्री डागा का कारवां आजाद वार्ड पहुंचा जहां लोगों ने पूरे उत्साह के साथ श्री डागा के सिर पर अपने हाथ रखकर उन्हें जीत की दुआ दी। श्री डागा ने इस मौके पर कहा कि, आप लोगो के प्यार से मैं  अभिभूत हूँ, मेरा वचन है जनता रूपी मेरे परिवार को की मेरी जनता हमेशा खुशहाल रहे, हमेशा मेरी कोशिश यही रहेगी। श्री डागा ने इसके बाद आर्यपुरा वार्ड में प्रवेश किया जहां पहले से ही सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में फूलों की माला लिए अपने बेटे के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही श्री डागा पहुंचे उन्हें जीत की दुआएं देने एक साथ सैकड़ों हाथ उठा गए। आर्यपुरा वार्ड में घर घर जाकर श्री डागा ने लोगों से दुआएं हासिल की। इस दौरान जनसम्पर्क में प्रदेश कांग्रेस सचिव समीर खान, वरिष्ट कांग्रेस नेता नब्बू इस्माइल खान, पार्षद कदीर खान, पार्षद नफीस खान, शेख असलम, एन एस यू आई जिला अध्यक्ष जैद खान, फारुख भाइ बेकर्री, सप्पू भाई, सीमू चौधरी, खलील पहलवान, आबीद खान, साबिर टेलर, मनोज वर्मा, बब्बला भाई, परवेज खान, नईम भाई, मोसीन खान,वसीम खान, राजू भाई, आशिक भाई एजेंट, सामीर पेंटर, हाजी शाहिद, साजिद भाई, फहीम भाई, सलमान भाई, किशोरी यादव, सत्तार भाई, रसीद भाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.