Madhya Pradesh Latest News

विधानसभा चुनाव 2023 बैतूल में शांतिपूर्वक मतदान करने हेतु 4500 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

By, बैतूल वार्ता

विधानसभा चुनाव 2023 बैतूल में शांतिपूर्वक मतदान करने हेतु 4500 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
बैतूल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान 17 नवंबर 2023 को होना है। जिला बैतूल में पांच विधानसभा आमला 130, मुलताई 129, भैंसदेही 133, बैतूल 131, घोड़ाडोंगरी 132 में शांतिपूर्वक मतदान कराए जाने के लिए सीमांत प्रदेश एवं जिले में विभिन्न अंतरराज्य एवं अंतरजिला चेक पोस्ट लगाए गए हैं। जिसमें महाराष्ट्र प्रांत के अमरावती जिले से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में 09 जांच नाका लगाए गए हैं तथा अंतरजिला नाका में 06 जिसमें छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदा पुरम, हरदा, खंडवा से लगे सीमा क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं l
जिले में बाहर से प्राप्त बाल में कर्नाटक का होमगार्ड 1400, SAP एवं आरपीएसएफ की 13 कंपनियां में लगभग 1300 का बल लगाया गया है। पीटीएस भोरी, पचमढ़ी से 161 का बल, होमगार्ड का 194 लोकल जिला बल 600 एवं विशेष पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में 1581 बूथो पर बैतूल जिले का फॉरेस्ट विभाग, चतुर्थ श्रेणी, पूर्व सैनिक संगठन एवम कोटवारों का बल लगाया गया है।
177 पुलिस सेक्टर मोबाइल लगाई गई हैं, जो लगातार सेक्टर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाएगी।
जिले की संपूर्ण चुनाव व्यवस्था का नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल कमला जोशी द्वारा संपन्न कराया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.