Madhya Pradesh Latest News

सरोवर की गहराई जैसा करना चाहिए मान:नवनीत गर्ग

By, बैतूल वार्ता

सरोवर की गहराई जैसा करना चाहिए मान:नवनीत गर्ग
मानसरोवर द स्कूल में विद्यालय  तीसरा स्थापना दिवस मनाया
बैतूल। मानसरोवर द स्कूल में 29 नवम्बर को पूज्य गुरुदेव सुधांशु महाराज के आशीर्वाद से विद्यालय के तीसरे स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर (अध्यक्ष नगर पालिका बैतूल) एवं समाजसेवी नवनीत गर्ग, समिति के चेयरमैन डॉ. विनय  सिंह चौहान, उपाध्यक्ष लीलाराम सरले, सचिव पंकज साबले, डायरेक्टर  पुष्पलता साबले, कोषाध्यक्ष हेमराज (अन्नू) जसूजा, समिति सदस्य रेखा जसूजा, मनोरमा चौहान आरती सरले की उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरम्भ छात्रों ने मार्च पास्ट के साथ किया। गुरुदेव का पूजन , अतिथियों के अभिनन्दन एवं गुरु वंदन के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ने विद्यालय के आरम्भ से वर्तमान तक के अपने सभी अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनीत गर्ग ने अपने संबोधन में बताया कि स्कूल का नाम मानसरोवर द स्कूल है, स्कूल का सबसे अच्छा अर्थ यह निकलता है सरोवर जैसी गहराई से सभी पालकों और अपने गुरुजनों का मान बढ़ाना चाहिए। श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने अपने सम्बोधन में छात्रों को बताया कि बच्चो को तरक्की करना है तो बड़ों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में बाल कलाकारों द्वारा विद्यालय गीत एवं गुरुदेव के लिए भजन का गायन किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा देवी गीत पर एक सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया श्रेणी में पुरस्कारों का वितरण अतिथियों एवं समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं समिति के सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये। समिति के चेयरमैन विनय सिंह चौहान ने बताया कि गुरुदेव के विचारो एवं प्रेरणा से ही विद्यालय की स्थापना की गयी, सभी छात्रों को गुरुदेव के विचारो से शिक्षा व प्रेरणा लेनी चाहिए। गुरुदेव के द्वारा दिखाए गए मार्गो का अनुसरण करके आगे भी विद्यालय का संचालन करते रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.