Madhya Pradesh Latest News

पीएचसी डाबरी, पाढर एवं सीएचसी घोड़ाडोंगरी में जल्द होगी डॉक्टरों की नियुक्ति

By, बैतूल वार्ता

पीएचसी डाबरी, पाढर एवं सीएचसी घोड़ाडोंगरी में जल्द होगी डॉक्टरों की नियुक्ति
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ने विभाग के अधिकारियों को बताई समस्या
बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के अथक प्रयासों से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र डाबरी, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पाढर एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घोड़ाडोंगरी में जल्द रिक्त पड़े पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति होगी।
गौरतलब है कि लंबे समय से चिकित्सकों की कमी की वजह से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जब अस्पताल में कर्मी ही पूरे तैनात नहीं रहेंगे तो स्वास्थ्य सुविधा बेहतर ढंग से कैसे मिलेगी। विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती नहीं रहने से निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ता है। समस्या के प्रति जिम्मेदार भी गंभीर नहीं है। ऐसे में अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की परेशानियों को देखते हुए विधायक गंगा उइके ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र की समस्या से अवगत करवाकर जल्द रिक्त पड़े पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से व्यवस्था चरमरा गई है। इससे हजारों की आबादी पर असर पड़ रहा है। सीएचसी, पीएचसी पर विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने पर वहां से मरीजों को रेफर कर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अस्वस्थ किया कि जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ केंद्र डाबरी, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पाढर एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घोड़ाडोंगरी में रिक्त पड़े पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.