फोरलेन पर हुए भीषण हादसे में मृतकों की पहचान, कटर से काटकर निकाले गए शव
Identification of the dead in the horrific accident on the forelane, the dead bodies were removed from the cutter
Betul News : बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे फोरलेन पर हुए भीषण हादसे में मृतकों की पहचान हो गई है। कार सवार मृतक पुणे के रहने वाले दंपति है, वहीं बाइक सवार बैतूल जिले के साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर का रहने वाला है। भोपाल निवासी कार चालक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
बैतूल-नागपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, तीन की मौके पर मौत; कार के उड़े परखच्चे
मिली जानकारी के अनुसार पुणे निवासी दंपति कार से बैतूल की ओर से नागपुर तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गुरूवार दोपहर लगभग 3 बजे रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी थी। इसमें कार में सवार गोपाल अनमोलवार, पत्नी राजलक्ष्मी अनमोलवार निवासी पुणे की मौत हो गई। वहीं कार चालक देवेंद्र परमार निवासी भोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद तीनों कार में बुरी तरह फंस गए थे। मृतकों के शव और देवेन्द्र परमार को क्षतिग्रस्त कार का हिस्सा काटकर निकाला गया।
बैतूल-भोपाल हाईवे पर सुखतवा का पुल तैयार, आज शाम से शुरू होगा यातायात
इसके अलावा बाइक चालक भी कंटेनर की चपेट में आ गया था। जिसकी पहचान भीमराव राजुरकर निवासी मीरापुर के रूप में की गई है।