जनवरी की सर्दी में बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने आ रही हैं ये 7 धांसू फिल्में, पांचवीं वाली का बजट तो 600 करोड़ है
By, बैतूल वार्ता
जनवरी की सर्दी में बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने आ रही हैं ये 7 धांसू फिल्में, पांचवीं वाली का बजट तो 600 करोड़ है
2023 का आखिरी महीना बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी अच्छा रहा. ‘एनिमल’, ‘सैम बहादुर’, ‘डंकी’ और ‘सलार’ ने बढ़िया पैसे छापे. ‘एनिमल’ पर खूब विवाद भी हुआ.
‘डंकी’-‘सलार’ क्लैश को जनता ने खूब एंजॉय किया. जनवरी 2024 की फिल्मों का लाइनअप भी जोरदार है. ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने का माद्दा रखती हैं. इन फिल्मों में ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan), विजय सेतुपति(Vijay Sethupathi), महेश बाबू(Mahesh Babu) और प्रभास(Prabhas) की फिल्में गर्दा मचाने के लिए तैयार हैं.
1. द डिप्लोमैट
डायरेक्टर – शिवम नायर
कास्ट – जॉन अब्राहम, सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा
रिलीज डेट – 11 जनवरी 2024
ये एक इंडियन डिप्लोमैट की कहानी है, जो एक भारतीय लड़की को पाकिस्तान से वापस लाने की कोशिश करता है. उस लड़की की जबरदस्ती शादी कराई जा रही होती है. फिल्म में डिप्लोमैट का रोल निभाया है जॉन अब्राहम ने. भारतीय लड़की का किरदार सादिया खतीब ने निभाया है. कुमुद मिश्रा भी फिल्म में अहम रोल निभाते दिखाई देंगे. पिक्चर 11 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.
2. मेरी क्रिसमस
डायरेक्टर – श्रीराम राघवन
कास्ट – कटरीना कैफ, विजय सेतुपति, राधिका आप्टे
रिलीज डेट – 12 जनवरी 2024
कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. इसका ट्रेलर आ चुका है. फिल्म 12 जनवरी को आनी है. इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म को हिंदी और तमिल में साथ शूट किया गया है. इसके हिंदी वर्जन में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा टीनू आनंद, संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन हैं. वहीं तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स हैं. दोनों वर्जन में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो है.
3. गुंटूर कारम
डायरेक्टर – त्रिविक्रम श्रीनिवास
कास्ट – महेश बाबू, श्रीलीला, राम्या कृष्णन, प्रकाश राज
रिलीज डेट – 12 जनवरी 2024
‘गुंटूर कारम’ तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के करियर की 28वीं फिल्म है. इसे त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. वो इससे पहले ‘अला वैकुंठपुरमुलो’ और ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. ‘गुंटूर कारम’ में महेश के साथ श्रीलीला, राम्या कृष्णन, प्रकाश राज और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है.
4. लाल सलाम
डायरेक्टर – ऐश्वर्या राजनीकांत
कास्ट – विष्णु विशाल, विक्रांत, राजनीकांत
रिलीज डेट – 12 जनवरी 2024
ये तमिल भाषा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसमें विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं. रजनीकांत का फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो है. इसे रजनी की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने डायरेक्ट किया है. इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. फिल्म में कपिल देव का कैमियो होने की खबर है. इसकी रिलीज डेट 12 जनवरी बताई जा रही है.
5.कल्कि 2898 AD
डायरेक्टर – नाग आश्विन
कास्ट – प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन
रिलीज डेट – 12 जनवरी
कल्कि 2898 AD का नाम पहले ‘प्रोजेक्ट के’ था. बाद में मेकर्स ने इसका नाम बदल दिया. इसकी रिलीज डेट 12 जनवरी बताई जा रही है. ‘सलार’ के बाद प्रभास के करियर की ये एक बहुत बड़ी फिल्म होगी. डायरेक्टर नाग आश्विन ने इसमें मायथोलॉजी को मॉडर्न टच देने की कोशिश की है. अगर उनका ये एक्सपेरिमेंट चल निकल तो, तो ये बहुत बड़ी फिल्म बनने वाली है. इसका बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
6. मैं अटल हूं
डायरेक्टर – रवि जाधव
कास्ट – पंकज त्रिपाठी
रिलीज डेट – 19 जनवरी 2024
‘मैं अटल हूं’ की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित है. इसमें अटल विहारी का रोल पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. विनोद भानुशाली और संदीप सिंह ने फिल्म में पैसे लगाए हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है रवि जाधव ने. इसे 19 जनवरी 2024 को रिलीज किया जा रहा है.
7. फाइटर
डायरेक्टर – सिद्धार्थ आनंद
कास्ट – ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर
रिलीज डेट- 25 जनवरी 2024
‘विक्रम वेधा’ के बाद ऋतिक रोशन ‘फाइटर’ के जरिए बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं. इसे एरियल ऐक्शन फिल्म कहकर प्रमोट किया जा रहा है. इसे ‘पठान’ वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है. इंडियन एयरफोर्स पर बेस्ड इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म रिपब्लिक डे के एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज होगी.