Madhya Pradesh Latest News

10 हजार कंडोम, 65 हजार लाइटर और 38 अंडरवियर. इस साल ब्लिंकिट से लोगों ने मंगवाया सबसे ज्यादा ये सामान

By, बैतूल वार्ता

10 हजार कंडोम, 65 हजार लाइटर और 38 अंडरवियर. इस साल ब्लिंकिट से लोगों ने मंगवाया सबसे ज्यादा ये सामान
कुछ ही घंटों में साल 2023 खत्म हो जाएगा और नया साल शुरू हो जाएगा. इस साल कई चीजें सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं. हाल ही में स्विगी ने बताया था कि इस साल लोगों ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से सबसे ज्यादा बिरयानी आर्डर की है.
वहीं, अब ब्लिंकिट ने भी इस साल सबसे ज्यादा क्या आर्डर हुआ है इसका खुलासा किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस साल ब्लिंकिट पर सबसे ज्यादा कंडोम, लाइटर और पार्टी स्मार्ट टैबलेट आर्डर हुए हैं.

ब्लिंकिट के फाउंडर के मुताबिक, यह खरीदारों की आदतों में से एक सामाजिक बदलाव का संकेत देता है. इसे लेकर उन्होंने आंकड़े शेयर किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, साउथ दिल्ली के एक कस्टमर ने 2023 में ब्लिंकिट से 9,940 कंडोम का ऑर्डर दिया है.इसके अलावा लोगों ने और क्या-क्या मंगवाया है आइए बताते हैं…

65 हजार लाइटर और टॉनिक वॉटर

‘ब्लिंकिट ट्रेंड्स 2023’ के डाटा के मुताबिक, जहां गुरुग्राम ने 2023 में 65,973 लाइटर का ऑर्डर दिया, वहीं शहर ने इस साल ठंडा पानी से ज्यादा टॉनिक वॉटर (कार्बोनेटेड पेय) का ऑर्डर दिया. इस साल लगभग 30,02,080 पार्टीस्मार्ट टैबलेट (शराब पीने के बाद सुबह होने वाले हैंगओवर से बचने के लिए) आर्डर की गई है. बेंगलुरु से किसी ने 1,59,900 रुपये का आईफोन 15 प्रो मैक्स, लेज़ का एक पैकेट और छह केले का ऑर्डर दिया.

मिडनाइट मैग्गी क्रेविंग

आधी रात को मिडनाइट क्रेविंग को शांत करने के लिए लगभग 3,20,04,725 मैगी पैकेट आर्डर हुए हैं. एक कस्टमर ने एक ऑर्डर में 101 लीटर मिनरल वाटर खरीदा था. इस साल ब्लिंकिट के जरिए 80,267 गंगाजल की बोतलें भी मंगवाई गई हैं.

एक महीने 38 अंडरवियर

इस साल “सुबह 8 बजे से पहले लगभग 351,033 प्रिंटआउट डिलीवर हुए और 1,22,38,740 आइसक्रीम और 8,50,011 आइस क्यूब पैकेट के साथ 45,16,490 ईनो पाउच का ऑर्डर दिया गया. इसके अलावा ब्लिंकिट से किसी ने एक महीने में 38 अंडरवियर का ऑर्डर दिया था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.