Madhya Pradesh Latest News

अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बैतूल के लीला देव बाबा मंदिर में होगा भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आगामी 22 जनवरी को होंगे धार्मिक अनुष्ठान

By, बैतूल वार्ता

अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बैतूल के लीला देव बाबा मंदिर में होगा भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह

आगामी 22 जनवरी को होंगे धार्मिक अनुष्ठान

18 से 24 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन

लीला देव बाबा मंदिर ट्रस्ट ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी जानकारी

बैतूल। लगभग 125 वर्ष पुराने इतिहास को संजोए रखने वाले बैतूल शहर के विनोबा वार्ड में स्थित प्राचीन लीला देव बाबा मंदिर में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को मंदिर समिति ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों की उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। श्री लीला देव बाबा मंदिर समिति के अनिल राठौर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि लीला बाबा देव मंदिर का इतिहास लगभग 125 वर्ष पुराना है, यहां पर पहले एक छोटा सा स्थान था लेकिन अब इसे भव्य रूप प्रदान किया गया है। यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका है। सैकड़ो श्रद्धालु प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस मंदिर से जुड़े हुए हैं।  उन्होंने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व मंदिर निर्माण की नींव रखी गई थी। आज श्रद्धालुओं के अपार सहयोग से मंदिर पूर्णता की ओर है और आगामी 22 जनवरी को यहां भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राठौर ने बताया मंदिर निर्माण का कार्य 35 लाख की लागत से किया जा रहा है। जब इस मंदिर का भूमिपूजन किया था, उस समय मंदिर समिति के पास एक रुपया भी नहीं था। लेकिन वार्ड के लोग मंदिर निर्माण के लिए आगे आते गए और अब निर्माण कार्य पूरा कर लिया। वार्ड के लोगों ने ही 35 लाख रुपए एकत्रित कर मंदिर और मंगल भवन बनवाया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र श्रीराम जन्मभूमि में जिस दिन 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया गया था, उसी दिन लीला बाबा मंदिर का भूमि पूजन प्रारंभ हुआ था, आगामी 22 जनवरी को जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है उसी दिन यहां पर भी उद्घाटन होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह, राम कथा स्थल और मंगल भवन के बारे में भी पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी। वार्ता को ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल राठौर के अलावा शशिकांत महाले,मनोज आहूजा ने सबोंधित किया। वार्ता के दौरान रवि माकोड़े, डीपी प्रजापति, संतोष तोमर, प्रशांत राजपूत, रवि हिरानी, पवन साहू, गोल्डी राठौर, राहुल वागद्रे, सतीश साहू मौजूद रहे।
— मंदिर के साथ बनाया जाएगा मंगल भवन–
लीला देव बाबा मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के साथ यहां पर मंगल भवन बनाने की योजना बनाई है। समिति अध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया मंगल भवन में गरीब बच्चियों की शादी के लिए बहुत कम खर्च में मंगल भवन दिया जाएगा। समिति ने यह निर्णय लिया है कि वार्ड सहित शहर में किसी भी गरीब बच्ची की शादी में तकलीफ नहीं होना चाहिए। यह मंगल भवन बच्चियों की शादी के लिए बहुत कम राशि में दिया जाएगा ताकि उन पर भी अधिक भार नहीं आए।
— मंदिर में यह होंगे कार्यक्रम–
लीला देव बाबा मंदिर में भगवान राम दरबार, शिव दरबार के साथ राधा कृष्ण, मां शारदा, हनुमानजी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा 18 जनवरी को प्रतिमाओं का मंडल पूजन, अन्नाविधास का कार्यक्रम शुरू होगा, वहीं 22 जनवरी को विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
— अथर्व ने दान की गुल्लक–
इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वार्ड के एक बालक ने मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए गुल्लक में एक-एक रुपए जमा किया और इस गुल्लक को मंदिर समिति को दान की है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.