छात्रावास में कार्यरत रसोईया को कलेक्टर दर से भी कम मिल रहा मानदेय
कर्मचारियों ने घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके से की शिकायत
बैतूल। एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रावास शाहपुर में कार्यरत कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ कलेक्टर दर से भी कम मानदेय देने का आरोप लगाया है। छात्रावास में कार्यरत कर्मचारी रामा तुमडाम, सपना धुर्वे, सुनील, ममता, रेखा मालवी, बबली तुमडाम, आशा विश्वकर्मा, शिव प्यारी, आशा कहार, मधु कहार, राजवंती बामने ने विधायक को सौंपे शिकायत आवेदन में बताया कि वे लगभग 15 से 20 वर्ष से संस्था में कार्यरत है, इसके बावजूद उन्हें 6 हजार अल्प मानदेय का भुगतान किया जा रहा है जबकि यह न्यूनतम कलेक्टर दर से भी कम है। इन कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा ना तो एनपीएस की राशि दी जा रही है ना ही काटी जा रही है। जबकि ठेका कर्मचारी द्वारा एनपीएस काटा जाता है जो भविष्य में पेंशन के रूप में मिल सके। ठेकेदार द्वारा बार-बार धमकी दी जाती है कि कार्य से निकाल दिया जाएगा। शिकायतकर्ता कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा एकलव्य छात्रावास में नए कर्मचारियों को भी रखा जा रहा है। शिकायतकर्ता कर्मचारियों ने विधायक से आग्रह किया कि उनके भविष्य को देखते हुए एनपीएस की कटौती एवं न्यूनतम वेतनमान 10 हजार रुपए प्रदान किया जाए। उन्होंने बताया कि उन्हें समय पर वेतनमान भी नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने विधायक से आग्रह किया कि उनकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।