बैतूल। श्री हनुमान मंदिर ग्राम कोदारोटी में आज 14 जनवरी को कलश यात्रा के साथ भव्य रामचरित मानस कथा का शुभारंभ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि समस्त ग्रामवासी कोदारोटी द्वारा श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य रामचरित मानस कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी हिमालय गंगोत्री की अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य साध्वी रंजना दीदी के मुखारविंद से 14 से 22 जनवरी तक संगीतमय रामचरित मानस कथा श्रद्धालुओं को सुनाई जाएगी। प्रवचन प्रतिदिन दोप.1 से 4.30 बजे तक होंगे। भव्य रामचरित मानस कथा का शुभारंभ आज सुबह 10 बजे गांव में भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। 22 जनवरी दिन सोमवार को पुर्णाहुति एवं भोजन प्रसादी के साथ इस धार्मिक आयोजन को विराम दिया जाएगा। आयोजन समिति ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से सत्संग का श्रवणकर अपने जीवन को कृतार्थ करने का आग्रह किया है।