चाइनीज डोर का कहर जारी आज चाइनीज डोर से एक 7 साल के बच्चे की गला कटने से मौत
January 15, 2024
छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) – मकर संक्रांति के पहले से ही चीनी डोर अब मौत का सबब बनते जा रहा है। चाइनीज डोर के कारण होने वाली मौतों की संख्या में अभी फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज फिर धार के एक 7 साल के बच्चे का चीनी डोर से गले कटने से मौत हो गई। घटना धार जिले की है , जहां पर प्रतिबंधित चाइना डोर से 7 साल के बच्चे का गला कट गया। जिस से उसकी मौत हो गई । बच्चा अपने पिता के साथ बाइक से बाजार जा रहा था , रास्ते में अचानक गाड़ी चलाते वक्त उसके गले से खून निकलने लगा वह जमीन पर गिर गया पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना का समय 6:00 बजे की है बच्चे का नाम कनिष्क था जो लुनिया पूरा क्षेत्र में रहता था । छिंदवाड़ा जिले में भी विगत दिनों चाइनीज डोर से एक युवक का गला कट गया था और आज भी छिंदवाड़ा शहर में चाइनीज डोर के कारण 3 लोग घायल हो गए, जिसमे एक व्यक्ति का गला और हाथ , अन्य दूसरे का गला एयर एक का कान कट गया। चाइनीज डोर बेचने पर आज छिंदवाड़ा में दो लोगो पर मामला भी दर्ज किया गया। हर साल मकर संक्रांति के पहले और बाद में प्रतिबंधित चाइनीज डोर से दुर्घटना होने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जाती है । इसको लेकर भारत सरकार को व मध्य प्रदेश सरकार को कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए जिससे इन घटनाओं पर रोक लगा सके।
खबर मध्य प्रदेश द्वारा बताये गए कुछ सावधानियां बरतकर आप अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं ।
इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा :-
सबसे पहले जब आप बाइक में जा रहे हो तो मफलर या किसी रुमाल से अपने गले को ढक कर जाए ।
दूसरा छोटे बच्चों को बाइक में सामने नही बैठाये।
हेलमेट का उपयोग करें तो बहुत अच्छा होगा
आप जैकेट पहने तो उसको ऊपर गले तक चेन लगाकर पहने । आदि कुछ सावधानी बरत कर आप अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं।