ओपन जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता अंधारिया मे आमला ने अंधारिया को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
By, बैतूल वार्ता
ओपन जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता अंधारिया मे आमला ने अंधारिया को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
आमला । ब्लॉक के ग्राम अंधारिया मे 26 जनवरी से चल रही ओपन जिलास्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार जी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हरी यादव, एस डी एम बडोनीया ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मीनावती नरेन्द्र गढ़ेकर साहित अतिथियों का ग्रामवासियो ने किया और इस प्रतियोगिता मे जिले की 16 टीमों ने हिस्सा लिया फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप मे आमला सारणी विधानसभा से लोकप्रिय विधायक डा योगेश पंडागरे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हरी यादव साहित भाजपा कार्यकर्ता, खेलप्रेमी अधिक संख्या मे उपस्थित हुए ग्राम पंचायत अंधारिया, नव चेतना क्लब अंधारिया द्वारा आयोजित ओपन जिला स्तरीय वालीवाल प्रतियोगिता मे तिन दिनों से चला आ रहा सभी टीमों के बिच महासंग्राम अंत मे 28 जनवरी को रात्रि मे सेमीफाइनल तक पहुंचा और सेमीफाइनल मे आमला ब्लॉक की चार टीमे पहुंची थी पहला सेमीफइनल मैच अंधारिया तिरमहु के बिच खेला गया जिसमे 2-0 से अंधारिया विजयी हुई दूसरा सेमीफाइनल मैच आमला शिवपुरी के बिच खेला गया जिसमे 2-0 से आमला विजयी हुई तीसरे पुरस्कार के लिये मैच तिरमहू शिवपुरी के बिच खेला गया 2-1 से शिवपुरी विजयी हुई और फाइनल मैच एन सी सी अंधारिया आमला के बिच खेला गया जिसमे आमला ने 3-1 से अंधारिया को हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर एन सी सी अंधारिया रही ।
तिन दिनों से चली आ रही ओपन् जिला स्तरीय वालिबाल प्रतियोगिता मे आमला टीम को 11000 रु और ट्रॉफी के साथ प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया, एन सीसी अंधारिया को 7000 रु और ट्रॉफी के साथ द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया, शिवपुरी टीम को 3000 रु और ट्रॉफी से सम्मानित किया। जिसमे हजारों की संख्या मे दर्शक मैच देखने पहुंचे थे ।।