Madhya Pradesh Latest News

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मचा हड़कंप आयुक्त कार्यालय से रोजाना मांगी जा रही प्रत्येक जानकारी

By, बैतूल वार्ता

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मचा हड़कंप
आयुक्त कार्यालय से रोजाना मांगी जा रही प्रत्येक जानकारी

 

बैतूल।। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में  सामग्री क्रय के दौरान किये गए फर्जीवाड़े के बाद बैतूल से लेकर राजधानी भोपाल तक हड़कम्प मच गया है। जानकारी मिली है कि मामले की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए वल्लभ भवन स्थित  आयुक्त जनजातीय  कार्य विभाग प्रमुख डॉ ई. रमेश मामले से जुड़ी प्रत्येक जानकारी सीधे भौपाल तलब कर रहे हैं जिसके बाद आवासीय परिसर में हड़कम्प मचा हुआ है।
इधर जिले के   तेज तर्रार कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवँशी  द्वारा भ्रष्ट्राचार की प्राप्त शिकायत की जांच करने हेतु जिला स्तरीय  जांच दल गठित कर जांच कराई गई  थी।जांच में भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार पाया गया जांच उपरांत कलेक्टर बैतूल के द्वारा कार्यवाही की गई कार्यवाही में प्राचार्य  सुरेंद्र डोनिवाल , एन के शर्मा व्याख्याता , के के कटारे पीजीटी, के विरुद्ध निलंबन करने हेतु अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव आयुक्त जनजाति कार्य भोपाल को प्रेषित किया गया था लेकिन कार्रवाई अभी भी लंबित है ।   जानकारी मिली है कि एकलव्य  आवासीय परिसर में अपने आप को बचाने के भरपूर प्रयास जिम्मेदारों द्वारा किये जा रहे हैं । ऐसे में प्राचार्य के द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता प्रभावित ना हो इसके लिए
कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से उनके आहरण सावितरण पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। जो कि आज दिनांक तक नहीं लगाया गया है।

जांच में दोषी पाई गई भरस्टाचारियों कि टीम, नहीं हटाये अतिथि अधीक्षक

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवँशी ने जांच समिति बनाकर एसडीएम शाहपुर को जिम्मेदारी सौंपी थी। एसडीएम अभिजीत सिंह द्वारा की गई प्रारम्भिक जांच में ही वित्तीय अनियमितता स्पस्ट होने के बाद प्राचार्य सहित व्याख्यता ओर पीजीटी के खिलाफ अनुशात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को भेज दिया गया था। इसके अलावा जिला स्तर से  बी एल कुमरे उच्च श्रेणी शिक्षक एवं  सुदीप्त  शेखर सरकार सहायक ग्रेड 3 को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर बैतूल द्वारा निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय के अतिथि अधीक्षक आशीष यादव एवं अतिथि अधीक्षिका  सुश्री श्वेता बिसेन को पद से पृथक करने हेतु प्राचार्य को लिखित में कलेक्टर बैतूल द्वारा  निर्देशित किया गया था। परंतु प्राचार्य के द्वारा आज दिनांक तक उक्त अतिथि अधीक्षिको को पद से पृथक नहीं किया गया ।जबकि नियम यह है कि आयुक्त भोपाल से अतिथि
अधीक्षकों
की प्राप्त चयनित सूची में से  नए अतिथि  अधीक्षकों को कार्य हेतु बुलाया जाना था।  लेकिन यहां भी प्राचार्य मनमानी पर उतारू हैं।मौजूदा अतिथि अधीक्षक प्राचार्य के इतने करीबी हो चुके हैं कि वर्तमान अतिथि अधीक्षकों को कलेक्टर के निर्देश के बाद भी प्राचार्य सुरेंद्र डोनिवाल ने  उन्हें पद से पृथक नहीं किया है।यह कलेक्टर के आदेश की स्पष्ट अवहेलना है ।

कलेक्टर सख्त लेकिन अधिकारी सुस्त

इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर का रुख  तो सख्त नजर आ रहा है। लेकिन उनके मातहत अधिकारी उनके ही निर्देशो को हल्के में ले रहे हैं। इसका पता इसी से चलता है कि
आउटसोर्स कर्मचारी को निर्धारित दर से मजदूरी का भुगतान नहीं करने के लिए  श्रम पदाधिकारी बैतूल के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध  किया गया है। संबंधित ठेकेदार एवं प्राचार्य को नोटिस जारी कर कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिए गए फिर भी श्रम पदाधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । इसके अलावा वर्ष 2023 ,24 में विद्यालय में क्रय
सामग्रियों के  सत्यापन हेतु  विद्यालय स्तरीय समिति जिसके अध्यक्ष
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर है सदस्य अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सदस्य अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सदस्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सदस्य विकासखंड परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास सदस्य एकलव्य विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता सदस्य एकलव्य विद्यालय के कक्षा दसवीं में मेरिट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एक बालक एक बालिका के
पालक सदस्य एवं एकलव्य विद्यालय का प्राचार्य सचिव शासन से निर्धारित है।उक्त समिति के द्वारा वर्ष 23 ,24 में सामग्रियों में किए गए अनियमितता के सत्यापन की जांच नियमों के परिपेक्ष में करके सात दिवस के अंदर कलेक्टर बैतूल को प्रस्तुत करना था जो कि आज दिनांक तक नहीं किया गया है।हालांकि समिति के अध्यक्ष एसडीएम शाहपुर वर्तमान में प्रशिक्षण पर भोपाल प्रवास पर हैं। जानकारी मिली है कि इस लेटलतीफी का सीधा फायदा उठाने की कोशिश फर्जी में शामिल लोगों द्वारा की जा रही है। कलेक्टर द्वारा अनुशात्मक कार्यवाही के लिए आयुक्त की भेजे गए प्रस्ताव पर क्या कार्यवाही हो रही है यह जानने के लिए आयुक्त डॉ ई रमेश से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
इनका कहना है
कलेक्टर महोदय के निर्देश पर जांच रिपोर्ट सौंप दी गयी थी। संभवतः इस रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही भी कर दी गयी है।चूंकि शासकीय निर्देश पर वर्तमान में मैं प्रशिक्षण पर भौपाल में हूँ । सामग्री क्रय के सत्यापन सबंधी जानकारी मुझे नहीं है।
अभिजीत सिंह एसडीएम शाहपुर

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.