उपासक, उपासिकाओं ने बुद्ध के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
सामाजिक जनकल्याण समिति का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न
बैतूल। सामाजिक जनकल्याण समिति का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह रविवार 17 मार्च को शहीद भवन में संपन्न हुआ। धम्मगुरु महाथेरो भंते दीपांकर, विशिष्ट अतिथि माखन झोड़ सेवानिवृत न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया गया। त्रिशरण पंचशील ग्रहण करते हुए सभी उपासक एवं उपासिकाओं ने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से श्रद्धा और भक्ति के साथ निर्वाह करने और बुद्ध के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। न्यायाधीश किसना अतुलकर ने सामाजिक जन कल्याण समिति के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की। सेवानिवृत न्यायाधीश माखन झोड़ ने आभार प्रदर्शित करते हुए बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। समिति के अध्यक्ष मानिकराव कापसे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पांडुरंग वरवड़े, रमेश उपराले, डॉ. डीआर झरबड़े, बारेलाल भूमरकर, मानक प्रसाद वाईकर, शिवदयाल चौकीकर, पीआर पाटिल, सरजेराव पाटिल, रामदास पंडाग्रे, अजाबराव भूमरकर, भाऊराव भालेकर, पंजाबराव भालेकर, कृष्ण राव उबनारे, कीर्तिराम उबनारे, रघुनाथ चौरासे, शेषराव वाईकर, द्वारका प्रसाद बिसंद्रे, नथ्याप्रसाद चौकीकर, बाबूराव शेषकर, पंजाबराव अतुलकर, जगदीश वाईकर, एसएस चौरासे, एनके मांडवे, लक्ष्मण झरबडे एवं अन्य महिलाएं पुरुष सम्मिलित हुए।