लोकसभा निर्वाचन 2024
यह भी पढ़ें
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बैतूल-29 में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
बैतूल, 28 मार्च 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बैतूल-29 में गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन के प्रथम दिन 5 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। इनमें बहुजन मुक्ति पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने बताया कि 28 मार्च से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया आगामी 4 अप्रैल तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इसके अलावा 29 मार्च गुड फ्रायडे, 31 मार्च दिन रविवार तथा 1 अप्रैल को निगोशिऐवल इन्सुमेंट के तहत अवकाश के चलते नामांकन पत्र नहीं भरे जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की 5 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी की तिथि 8 अप्रैल अपराह्न् 3 बजे तक निर्धारित की गई है। प्रतीक आवंटन 8 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के पश्चात किया जाएगा। इसके बाद 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा।
बैतूल, 28 मार्च 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बैतूल-29 में गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन के प्रथम दिन 5 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। इनमें बहुजन मुक्ति पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद ने बताया कि 28 मार्च से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया आगामी 4 अप्रैल तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इसके अलावा 29 मार्च गुड फ्रायडे, 31 मार्च दिन रविवार तथा 1 अप्रैल को निगोशिऐवल इन्सुमेंट के तहत अवकाश के चलते नामांकन पत्र नहीं भरे जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की 5 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी की तिथि 8 अप्रैल अपराह्न् 3 बजे तक निर्धारित की गई है। प्रतीक आवंटन 8 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के पश्चात किया जाएगा। इसके बाद 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा।
कार्यक्रम
28 मार्च से 4 अप्रैल तक नाम निर्देशन
29,31,01 अवकाश
5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा
नाम वापसी तिथि 8 अप्रैल
प्रतीक आवंटन 8 अप्रैल
मतदान 26 अप्रैल
28 मार्च से 4 अप्रैल तक नाम निर्देशन
29,31,01 अवकाश
5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा
नाम वापसी तिथि 8 अप्रैल
प्रतीक आवंटन 8 अप्रैल
मतदान 26 अप्रैल
———–
लोकसभा निर्वाचन 2024
मतदान दिवस पर 26 अप्रैल को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
बैतूल, 28 मार्च 2024
राज्य शासन द्वारा निगोशिऐवल इन्स्ट्रूमेंटस एक्ट के तहत लोकसभा निर्वाचन के अनुक्रम में 26 अप्रैल 2024 को बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदान दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार 4 चरणों में मतदान किया जाना है। 19 अप्रैल 2024, 26 अप्रैल 2024, 7 मई 2024 एवं 13 मई 2024 को मतदान दिवस के दिन संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश रहेगा।
———–