Madhya Pradesh Latest News

शिकार करने वालों अवैध शराब का कारोबार करने वालों को क्रश (नेस्‍तनाबूत) किया जाए

Waman pote

सीएम शिवराज ने कहा कि शिकार करने वालों अवैध शराब का कारोबार करने वालों को क्रश (नेस्‍तनाबूत) किया जाए

मेरा संकल्प है किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा।

भोपाल। गुना मुठभेड़ के दुखद प्रसंग के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्‍शन मोड में हैं। शनिवार को इस सिलसिले में उच्‍चस्‍तरीय आपात बैठक करने के बाद रविवार को उन्‍होंने प्रातः 7:00 बजे निवास से प्रदेश के कमिश्नर/पुलिस महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कानून व्यवस्था और जनकल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि शिकार करने वालों अवैध शराब का कारोबार करने वालों को क्रश (नेस्‍तनाबूत) किया जाए। गुना की घटना से मैं बहुत बेचैन हूं। मेरा संकल्प है किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा। पुलिस विभाग में निरंतर समीक्षा हो। प्रयास हो कि अपराध घटित ना हो। उन्‍होंने कहा कि कुछ जिलों में अच्छी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी, स्टाफ बधाई के पात्र हैं। सीएम ने स्‍पष्‍ट निर्देश दिए कि हमेशा क्विक एक्शन हो। अपराधों को रोकने की व्यवस्था हो। महिलाओं के प्रति अपराधों पर भी नजर रखें। प्रत्येक जिले में नियमित रूप से कार्य विश्लेषण किया जाए। अपराध नियंत्रण की शीघ्र ही पुनः समीक्षा की जाएगी।

उन्‍होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पहले भी बहुत क्लियर किया है और मैं फिर दोहरा रहा हूं कि क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाए रखना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों को नहीं छोड़ने का मेरा संकल्प है। महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर मैं कितना संवेदनशील हूं, आप जानते हैं। हमारा काम है समाज के लिए शांति से जीने की व्यवस्था करना। अपराध न हों, ऐसी परिस्थिति पैदा करनी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.