Madhya Pradesh Latest News

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ऑल ओवर नल जल कार्यों में बैतूल टॉप टेन में नल जल योजनाओं की जियो टैगिंग में प्रथम स्थान पर कलेक्टर ने इस उपलब्धि पर टीम को दी बधाई

By, बैतूल वार्ता

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
ऑल ओवर नल जल कार्यों में बैतूल टॉप टेन में
नल जल योजनाओं की जियो टैगिंग में प्रथम स्थान पर
कलेक्टर ने इस उपलब्धि पर टीम को दी बधाई
बैतूल 02 अप्रैल 2024
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैतूल द्वारा एकल ग्राम नल जल योजना इन्फोर्मेंशन बोर्ड जियो टेङ्क्षगग में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। यांत्रिकी ने बैतूल नल जल कार्यों की उपलब्धियों में पूरे प्रदेश में टॉप 10 में स्थान हासिल किया है।
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि टीम वर्क के साथ किए गए कार्य का परिणाम भी अव्वल ही रहता है।
इन्फोर्मेशन जियो टेङ्क्षगग में प्रथम
कार्यपालन यंत्री श्री आर.एल. सैकवार ने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बैतूल द्वारा एकल ग्राम नल जल योजना इन्फोर्मेशन बोर्ड जियो टैगिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हर घर जल सर्टिफिकेशन में द्वितीय स्थान और रिपोर्टेड में चौथा स्थान, एफएचटीसी आठवा स्थान, योजनाओं को हैंडेडओवर आठवा स्थान पर रहा। इस प्रकार प्रदेश सभी लक्ष्यों में बैतूल जिला प्रथम 10 जिलों में शामिल रहा।
424 ग्रामों के घरों में शत प्रतिशत नल जल
श्री सैकवार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 424 ग्रामों में शत प्रतिशत घरों में नल से जल प्रदाय किया जा रहा है। विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में कुल 18818 परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध करवाएं गए। वित्तीय वर्ष के अंत तक 76.27 प्रतिशत कुल 202670 ग्रामीण परिवारों को नल के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। एकल ग्राम नल जल योजनाओं में इन्फोर्मेंशन बोर्ड के जियो टेगिंग का कार्य विभाग द्वारा किया गया। कुल 1166 इन्फोर्मेशन बोर्ड में से 608 का लक्ष्य कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। हर घर जल रिपोर्टेड 424 ग्रामों में से 279 ग्रामों को सर्टिफाइड का लक्ष्य पूर्ण कर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रदेश में ग्रामों के सर्टिफाईड में जिला इंदौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हर घर जल रिपोर्टेड में 424 का लक्ष्य पूर्ण कर प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया गया। प्रदेश में रिपोर्टेड ग्रामों के लक्ष्य हेतु क्रमश: जिला राजगढ़, जिला धार, जिला इंदौर ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
घरेलू कनेक्शन में आठवां स्थान
घरेलू कनेक्शन (एफएचटीसी) के लक्ष्य 250000 में से 18818 पूर्ण कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया गया। प्रदेश में घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटसी) के लक्ष्य हेतु क्रमश: जिला निवाड़ी, जिला बुरहानपुर, जिला इंदौर ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है। हर घर जल सर्टिफाईड 279 योजनाओं में से 186 योजनाएं ग्राम पंचायत को हस्तांतरण पूर्ण कर प्रदेश में 9वा स्थान प्राप्त किया गया।  प्रदेश में योजनाएं ग्राम पंचायत को हस्तांतरण के लक्ष्य हेतु क्रमश: जिला इंदौर, जिला उज्जैन, जिला रीवा ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.