Madhya Pradesh Latest News

कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस की बड़ी फौज, उनके पीए के खिलाफ है अश्लील वीडियो की शिकायत

By, बैतूल वार्ता

कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस की बड़ी फौज, उनके पीए के खिलाफ है अश्लील वीडियो की शिकायत

सोमवार की दोपहर छिंदवाड़ा का सियासी तापमान बढ़ गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ के घर पुलिस पहुंची । बताया जा रहा है कि कमलनाथ के पीए के खिलाफ बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी शाहू ने शिकायत की है। उसी मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी।

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है। पांढुर्ना से कांग्रेस विधायक निलेश उईके के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ के घर में पुलिस पहुंच गई है। बड़ी संख्या में शिकारपुर स्थित उनके घर में पुलिस पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के पीए से पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची थी। उनके खिलाफ पुलिस में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि उसी मामले में कमलनाथ के घर में पुलिस पहुंची है।

आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप

बंटी साहू का आरोप है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था। विवेक बंटी साहू ने 20 लाख रुपए की बातचीत का एक VIDEO भी जारी किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इसी को लेकर बंटी साहू ने पुलिस में शिकायत दी थी।

पुलिस की गाड़ियां दिख रही

वहीं, कमलनाथ के बंगले के बाहर पुलिस की गाड़ियां दिख रही हैं। आठ से दस वाहन हैं, जो तीन थानों के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलोग आए थे। अभी मीडिया के सामने मामले का खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बारे में सीनियर अधिकारी देंगे जानकारी।

कमलनाथ ने किया है हमला

पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डाल रही है और जो दबाव में नहीं आता, उसके ऊपर छापेमारी और दूसरी कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस के आदिवासी विधायक नीलेश उइके पर इस तरह का दबाव डाला गया, लेकिन वे इसके आगे नहीं झुके तो उनके ऊपर छापे डाले गए।

उनके आवास, निर्माणाधीन भवन, खेत खलिहान और अन्य स्थानों पर जिस तरह से छापेमारी की कार्रवाई की गई और घंटों तक तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला, उससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। मैं इस तरह की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं और पार्टी के सभी कार्यकर्ता नीलेश उइके साथ हैं।

डरे नहीं

कमलनाथ ने कहा कि मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि इस तरह के दमन और उत्पीड़न से भयभीत न हों और पूरी तरह एकजुट होकर जनता के सामने जाएं। छिंदवाड़ा की जनता इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि जीत सत्य की ही होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.