लग जा गले.. पिता पुत्री के अभिनय ने भावविभोर किया एलबम हारमनी का हुआ प्रमोशन
By, बैतूल वार्ता
लग जा गले.. पिता पुत्री के अभिनय ने भावविभोर किया
एलबम हारमनी का हुआ प्रमोशन
बैतूल बाजार। युद्ध के समय पिता के सेना में जाने के अवसर पर नन्ही पुत्री और पिता के मिलन के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। एक एक आखों में आंसू से। पुत्री और पिता लग जा गले क़ि फिर ये हंसी रात हो न हो.. गीत पर अभिनय करते हुए स्वयं भी रो दिए और सबकी आँखे नम कर दी। अवसर था डिवाइन इंग्लिश स्कूल बैतूल बाजार के वार्षिक उत्सव का जो बालाजीपुरम के विशाल प्रांगण में चल रहा था। दीप प्रज्जवलन के पश्चात गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। स्कूल संचालक अजय पवार ने शाला के 23 वर्षों की प्रगति रिपार्ट प्रस्तुत की। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो का कारवां आगे बढ़ा। नन्हे बच्चों ने नृत्य व अभिनय के माध्यम से समाज की कुरीतियों पर प्रहार किया और दर्शकों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया। मां की लाडली, ए गिरी नन्दनी, धड़क धड़क, कोली नृत्य, तेलगु नृत्य, ये जो केसरी के लाल, हॉरर सीन, मराठी लावणी, तांडव, आत्महत्या समाधान नहीं, बाबूराव कॉमेडी, लग जा गले, रासलीला, योग नृत्य, बॉलीवुड रीमिक्स, तांत्रिक अघोरी, मा काली आदि नृत्यों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डिवाइन स्कूल बैतूल बाजार, संजीवनी स्कूल सदर, बालाजी पब्लिक स्कूल ख़ंजनपुर के बच्चो द्वारा अभिनीत वीडियो एलबम हारमनी का भी प्रमोशन किया गया। बड़े स्क्रीन पर प्रदर्शित दोनों गीतों ने रोमांचित किया। एलबम के निर्देशक दरबारी पाल ने बताया कि यह एलबम 400 देशों में 16 चेनलों के माध्यम से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित सर्वोपरि है। हर व्यक्ति को देश का कर्ज चुकाना चाहिए। कार्यक्रम में डिवाइन ग्रुप की तरफ से नगर की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। डॉ.अनन्त वर्मा को आयुर्वेद, नरेंद्र दुंसुआ को दवा निर्माता कंपनी के लिए, ब्रजेन्द्र रडवे को जागरण ग्रुप के लिए, दरबारी पाल का फ़िल्म निर्माण के लिए और श्रीमती कौशल्या गौरव पवार को भजन एलबम बनाने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित असीम पंडा बालाजीपुरम, चार्ली धीरज दाते, गौरव राजपूत, ग्रेसी पवार, दुर्गेश परिहार, अमन मिश्रा, सृष्टि पवार, दिशा वर्मा , बलवीर, स्कूल का समस्त स्टाफ, मंदिर प्रबंधन समिति आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। मंच संचालन मोहित मगरे, गणिका पवार व अजय पवार ने किया। आभार प्रदर्शन नीतू ठेपे ने किया।
यह भी पढ़ें