बाबूजी के आदर्शाे को अपने जीवन में अपनाए -प्राचार्य आरडीपीएस में पूर्व सांसद स्व.विजय कुमार खण्डेलवाल की जन्म जयंती मनाई
By, बैतूल वार्ता
बाबूजी के आदर्शाे को अपने जीवन में अपनाए -प्राचार्य
आरडीपीएस में पूर्व सांसद स्व.विजय कुमार खण्डेलवाल की जन्म जयंती मनाई
बैतूल। विकास के पुरोधा माने जाने वाले जिले के पूर्व सांसद स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल की जन्म जयंती आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में मनाई गई। आरडीपीएस के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं ने बाबूजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर आरडीपीएस के प्राचार्य हेमंत कुमार मेहर ने कहा कि आरडी पब्लिक स्कूल की स्थापना की संकल्पना के प्रेरणा स्त्रोत पूर्व सांसद स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल थे। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के बच्चो को क्वालिटी एजुकेशन दिलवाने के बाबूजी के सपनों को आरडीपीएस एजुकेशन ग्रुप बखूबी साकार कर रहा है। प्राचार्य श्री मेहर ने पूर्व सांसद स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल के जीवन के संघर्षाे, उनकी सफलताए और बैतूल जिले के विकास के लिए योगदान की जानकारी विद्यार्थियों को दी। उन्होने बताया कि बाबूजी हमेशा कहा करते थे कि जीवन में संघर्ष करो और आगे बढ़ो। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बाबूजी के आदर्शाे को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। जन्म जयंती कार्यक्रम में दिनेश खांडेकर सहित विद्यार्थियों ने गीत प्रस्तुत किए और श्रीमती मीणा चांदे ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन राम भाबनिया ने किया।