Madhya Pradesh Latest News

हादसा : इंदौर फोरलेन पर डिवाडइर से टकराकर पलटा डीजे से भरा पिकअप, दबे दो युवकों की मदद करने आए ग्रामीणों को तेज रफ्तार से टवेरा चालक ने कुचला, दो लोगों की मौत, 7 घायल

By, बैतूल वार्ता

हादसा : इंदौर फोरलेन पर डिवाडइर से टकराकर पलटा डीजे से भरा पिकअप, दबे दो युवकों की मदद करने आए ग्रामीणों को तेज रफ्तार से टवेरा चालक ने कुचला, दो लोगों की मौत, 7 घायल

बैतूल।।बैतूल- इंदौर फोरलेन पर गुरुवार रात 9.30 बजे दनोरा गांव के पास डीजे से भरा पिकअप पलट गया। पिकअप में फंसे दो लोगों की मदद करने के लिए गांव के एक दर्जन ग्रामीण फोरलेन पर पहुंचे। ग्रामीण पिकअप ने डीजे के नीचे फंसे दो युवकों को निकालकर जिला अस्पताल के लिए रवाना करने के बाद गांव लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आई टवेरा चालक ने ग्रामीणों को कुचल दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

थावड़ी गांव निवासी पवन धुर्वे, अरविंद उइके और अजय धुर्वे शादियों में डीजे बजाने का काम करते है। गुरुवार को बोरगांव की एक शादी में डीजे लेकर गए थे। बोरगांव से पिकअप में डीजे लेकर गांव थावड़ी लौट रहे थे। इंदौर- बैतूल फोरलेन पर दनोरा गांव के पास पिकअप चला रहे अजय को नींद की झपकी लग गई, जिससे पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पिकअप पलटने से पवन और अरविंद डीजे के नीचे दब गए। यह घटना देख रहे समीप के गांव दनोरा के ग्रामीण उनकी मदद करने के लिए आए। ग्रामीणों ने पवन और अरिवंद को डीजे के नीचे से निकालकर बाइक पर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। इसके बाद ग्रामीण अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान चिचोली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टवेरा के चालक ने ग्रामीणों को कुचल दिया। जिससे आधा दर्जन ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में बाबूराव सोनारे और पंकज मासोदकर की मौत हो गई। इस घटना में पिकअप में सवार पवन, अरविंद के अलावा दनोरा गांव के अशोक, राजा सरले, शिव सरले सहित 7 लोग घायल हो गए। कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया घटना के बाद टवेरा चालक फरार हो गया। पुलिस ने टवेरा जब्त कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.