मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी तो नही ? प्रधानमंत्री मोदी ने की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ
By, बैतूल वार्ता
मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी तो नही ?
प्रधानमंत्री मोदी ने की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ
लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर जमकर तारीफ की है। प्रधानमंत्री का यह पत्र सामने आने और शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करने के बाद कयास यह लगाए जा रही है कि कहीं फिर से श्री चौहान को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी तो नही है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चिट्ठी में लिखा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक बार फिर आप विदिशा की जनता की आवाज को संसद के माध्यम से देश के सामने रखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में आपका विशाल राजनीतिक अनुभव रहा आपके कार्यकाल में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकलकर देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है। जिस प्रकार आपके राज्य में सकारात्मक विकास किया महिलाओं, बच्चों और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश की जनता आपको अपने परिवार का हिस्सा मानकर आपको मामा जी कहकर सम्मान देते हैं।
इस चिट्ठी के बाद शिवराज सिंह चौहान को फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने चर्चा राजनीतिक गलियारों में खूब चल रही है। हालांकि एक सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में मंत्री बनाए जाने के संकेत दिए थे। यह राजनीति है राजनीति में कुछ भी हो सकता है। विधानसभा चुनाव के दौरान किसी को उम्मीद नहीं थी कि शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता अच्छी होने के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा। भाजपा ने डॉक्टर मोहन यादव को मध्य प्रदेश के नया मुख्यमंत्री बनाकर चौंका दिया था। पीएम मोदी की चिट्ठी के बाद यह संभावना है कि मप्र में भाजपा कही बड़ा उलटफेर ना कर दे।