बेरोजगारी चरम पर कोरोना में लगवा दिए मौत के टीके: हेमन्त वागद्रे
बैतूल। जनसम्पर्क के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने बेरोजगारी और कोरोना के साइड इफेक्ट को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, कोरोना काल में जब लोग इस महामारी से मर रहे थे, तब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लोगो से थाली और घण्टी बजवा रहे थे। कोरोना में अपनों को खोने वाले परिजनों की चित्कारें अस्पतालों की दीवारों को हिला रही थी। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगो की जान जा रही थी। हालत बदलने में केंद्र की भाजपा सरकार आज भी नाकाम है कब मौत आ जाये कोई भरोसा नहीं है। इसकी जिम्मेदार भी भाजपा की केन्द्र सरकार है जिन्होंने कोविशिल्ड जैसे टीके लगाकर आम लोगों को मौत बांटने का ही काम किया है। इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट के चलते कब किसी जान चली जाए इसका कोई भरोसा नहीं है। आज बेरोजगारी का मुद्दा सर चढ़कर बोल रहा है। सत्ता हथियाने के लिए युवाओं के सामने झूठ का सहारा लिया गया कि प्रत्येक युवा को रोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस का सवाल है कि वे जनता को बताएं कि पिछले 10 सालों में कितने युवा बेरोजगारों को रोजगार दिया गया । श्री वागद्रे ने कहा कि झूठ की इसी दुकान को अब हमेशा हमेशा के लिए बन्द कराये जाने का समय आ गया है। इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस के हाथ मजबूत करें ताकि जनता के आने वाले दिन चैन और सुकून से कट सकें।