आईएएस अधिकारी है इसलिए नियम-कायदे की नपा को नहीं परवाह , जिपं सीईओ के यहां आ रहा था गंदा पानी तो मेन पाइप लाइन से दे दिया कनेक्शन
By, बैतूल वार्ता
जिपं सीईओ के यहां आ रहा था गंदा पानी तो मेन पाइप लाइन से दे दिया कनेक्शन
आईएएस अधिकारी है इसलिए नियम-कायदे की नपा को नहीं परवाह
बैतूल। नगरपालिका के जिम्मेदार किस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं, इसकी कई बार बानगी देखने को मिल चुकी है। गर्मी के सीजन में नपा के जल शाखा के अधिकारियों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी सर्वत्र निंदा हो रही है। दरअसल सिविल लाइन में जिला पंचायत सीईओ के बंगले पर गंदा पानी आने के बाद नपा के जल शाखा ने पहले तो सड़क खोदकर दूसरी ओर से गई मेन पाइप लाइन से वाल्व डालकर आईएएस अधिकारी के बंगले पर कनेक्शन दे डाला। जब बात बड़ी तो मेन लाइन से कनेक्शन नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है।
इस मामले में कई अधिवक्ताओं और बुद्धिजीवियों ने नपा के जल शाखा प्रभारी की जमकर आलोचना की है। पूरे मामले में बात बढ़ने पर नपा के अधिकारी कह रहे हैं कि मुख्य पाइप लाइन की बाजू की लाइन से जिला पंचायत सीईओ के यहां पर कनेक्शन दिया है।
जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत के सीईओ और आईएएस अक्षत जैन के गणेश वार्ड के सिविल लाइन स्थित बंगले में कुछ दिनों से नल में खराब पानी आ रहा था, इससे उन्हें काफी असुविधा हो रही थी। बताया जाता है कि नपा को उन्होंने एक दूसरा कनेक्शन देने के लिए कहा था। दो दिन पहले नपा ने आईएएस अधिकारी के बंगले पर कनेक्शन के लिए जल शाखा प्रभारी नगेंद्र वागद्रे के नेतृत्व में कर्मचारियों को भेजा। सिविल लाइन में कालेज पहुंच मार्ग पर स्थित बंगले पर पाइप लाइन डालने के लिए नपा के कर्मचारियों ने कवायद शुरू की।
मेन पाइप लाइन से कनेक्शन देने के नियम नहीं
यह बात नपा के जिम्मेदार खुद जानते हैं कि शहर में टंकियों को भरने वाली मुख्य पाइप लाइन से नल कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद जिपं सीईओ को खुश करने के लिए नपा ने बाल मंदिर की पानी की टंकी वाली सप्लाई वाली मुख्य पाइप लाइन में वाल्व डालकर प्रेशर कम करने के बाद सीईओ के बंगले पर कनेक्शन दे दिया। इसके लिए मुख्य मार्ग को भी खोदा गया, लेकिन इसे आज तक नहीं भरा। इसमें छोटे पहिए के वाहन हिचकोले खा रहे हैं।
अधिवक्ताओं में भी नाराजगी
इस पूरे मामले में कई अधिवक्ताओं ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि नियम सबके लिए एक है, लेकिन अधिकारियों को खुश करने के लिए मेन पाइप लाइन से कनेक्शन देना आम जनता की पानी की सुविधाओं से वंचित रखने जैसा है। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर अधिवक्ताओं ने सांझवीर टाईम्स को बताया कि आम व्यक्ति नल कनेक्शन के लिए नपा के चक्कर काटता है। बमुश्किल सामान्य पाइप लाइन से कनेक्शन मिलने पर प्रेशर की समस्या बनी रहती है।
इसलिए आईएस अधिकारी को खुश करने के लिए मुख्य पाइप लाइन से कनेक्शन देकर नियमों की अवहेलना की है। अधिवक्ताओं के मुताबिक मामले को लेकर लोक उपयोगिता अदालत में भी मामला ले जाएंगे।
इनका कहना…
बंगले पर कुछ दिनों से काफी गंदा पानी आ रहा था। नपा से नया कनेक्शन के लिए कहा गया था। कनेक्शन कहा से दिया इस संबंध में जानकारी नहीं है।
अक्षत जैन, सीईओ जिपं बैतूल।