Madhya Pradesh Latest News

आरडी पब्लिक स्कूल में समर कैम्प आयोजित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में समर कैम्प जैसे आयोजनों की महती भूमिका-प्राचार्य

By, बैतूल वार्ता

आरडी पब्लिक स्कूल में समर कैम्प आयोजित
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में समर कैम्प जैसे आयोजनों की महती भूमिका-प्राचार्य
बैतूल। उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में विद्यार्थियों को उत्कृष्ठ-गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल देने के साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ ही बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में 9 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया गया। समर कैम्प में आरडी किड्स, आरडीपीएस सहित अन्य विद्यालयों के एक सैकड़ा से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में आरडीपीएस बैतूल के प्राचार्य हेमन्त कुमार मेहर ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में समर कैम्प जैसे आयोजनों की महती भूमिका रहती है। उन्होने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, मनोरंजन सहित अन्य गतिविधियों में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया।
इन थीमों पर आयोजित हुआ समर कैम्प
आरडी पब्लिक स्कूल एवं आरडी किड्स में 1 से 9 मई तक आयोजित समर कैम्प में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगभग देढ़ दर्जन थीमों का समावेश किया गया। आरडी किड्स में अलग-अलग दिनों में इमेजिनेशन स्टेशन डे, डू इट, योर सेल्फ टेलेन्ट डे, कुलिनरी डे, मूवी डे, क्राइम इन्वेस्टिगेशन डे, वंडर वर्कशॉप, इंटरनेशनल ट्रेवल डे, समर पार्टी थीमों पर आयोजित गतिविधियों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समर कैम्प में आरडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेकिंग डे, डू इट योर सेल्फ साइंस गैजेट डे, एडवेंचर डे, समर पार्टी, फील्ड ट्रिप, रोबो क्राफ्ट डे, मूवी डे, स्टार बस्ट टैलेंट शीकेस में सहभागिता की। समर कैम्प में आरडी किड्स के 36, आरडीपीएस के 56 विद्यार्थियों के साथ अन्य स्कूल के विद्यार्थियों और पालकों ने समर कैम्प के सफल आयोजन की सराहना कर आरडीपीएस की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल का आभार व्यक्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.