आरडी की नितांशी जिले की टॉपर आरडी, सतपुड़ा वैली, एलएफएस, विनायकम और सेन्ट्रल स्कूल का परिणाम भी शत् प्रतिशत
By, बैतूल वार्ता
आरडी की नितांशी जिले की टॉपर
आरडी, सतपुड़ा वैली, एलएफएस, विनायकम और सेन्ट्रल स्कूल का परिणाम भी शत् प्रतिशत
बैतूल। सोमवार को सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के परिणाम जिले के लिए बड़ी उपलब्धि कहे जा सकते है। सीबीएसई से संबद्ध जिले के अधिकांश केन्द्रीय विद्यालयों के अलावा निजी स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत आए है। आरडी पब्लिक स्कूल की 12 वीं गणित संकाय की छात्रा नितांशी नागले ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। हालांकि यह सूची समाचार लिखे जाने तक कही जा रही है, लेकिन दोपहर बाद इसमें बदलाव भी हो सकता है। आरडी का 10 वीं का परीक्षा परिणाम भी शत् प्रतिशत निकला है। इसी तरह सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल सोनाघाटी, लिटिल फ्लावर स्कूल सदर, विनायक स्कूल गाड़ाघाट, केन्द्रीय विद्यालय बैतूल का 10-12 वीं का परिणाम शत् प्रतिशत आया है। जिले के केन्द्रीय विद्यालय आमला, सारनी, मुलताई के परिणाम भी बेहतर आने की खबर है।
इस मर्तबा एमपी बोर्ड के परिणाम परिणाम अप्रैल माह में जारी कर रिकार्ड बन गया था। इसके बाद से ही सीबीएसई के 10-12 वीं के विद्यार्थी परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले जानकारी मिली थी कि परीक्षा परिणाम 20 मई तक आएंगे, लेकिन अन्य जोन के साथ जिले से संबंधित सीबीएसई के परिणाम भी सोमवार जारी कर दिए गए। परीक्षा परिणामों में एक बार फिर टॉपरों की सूची में निजी स्कूलों का दबदबा दिखाई दे रहा है। दोपहर 3.15 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश सीबीएसई संबद्ध स्कूल के परिणाम शत् प्रतिशत आने से पालकों और विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।
केन्द्रीय विद्यालय का शत् प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
केन्द्रीय विद्यालय बैतूल का परीक्षा परिणाम इस बार शत् प्रतिशत रहा है। यहां कामर्स और साईंस संकाय में 23-23 विद्यार्थी शामिल थे। सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। केन्द्रीय विद्यालय में 12 वीं विजेन्द्र राजपूत ने 96.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत आने पर शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों में खुशी देखने को मिली है।
एलएफएस में वेदिका मालवीय प्रथम
जिले के एलएफएस स्कूल का भी परीक्षा परिणाम इस बार भी शत् प्रतिशत रहा है। कक्षा 12 वीं कामर्स संकाय से वेदिका मालवीय ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान और आस्था देशमुख ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और अनुष्का पवार ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस स्कूल के 10 वीं और 12 वीं दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा है। अच्छा परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है।
सतपुड़ा स्कूल में मान्या तिवारी प्रथम
सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा है। कक्षा 10 वीं की छात्रा मान्या तिवारी ने 96 अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 12 वीं विज्ञान संकाय के नमन राठौर ने 92.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल में कक्षा 12 वीं में 44 और कक्षा 10 वीं में कुल 58 विद्यार्थी सम्मिलित थे। प्राय: सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हो गए है। स्कूल के शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने पर बधाई प्रेषित की।