85 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, तस्कर फरार अंडमान एक्सप्रेस की आरक्षित बोगी में हो रही थीं शराब तस्करी
By, बैतूल वार्ता वामन पोटे
85 हजार की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, तस्कर फरार
अंडमान एक्सप्रेस की आरक्षित बोगी में हो रही थीं शराब तस्करी
बैतूल // आमला ।। इन दिनों ट्रेनों मे तस्करो द्वारा अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।आरपीएफ पुलिस द्वारा अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन मे चेकिंग के दौरान रेलवे आरपीएफ पुलिस ने बड़ी मात्रा मे अंग्रेजी शराब पकड़ी है।
आरपीएफ थाना प्रभारी निरंजन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त व नागपुर मंडल के अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ टीम के अपराध ख़ुफ़िया शाखा आमला उपनिरिक्षक बदन सिंह मीणा,आरक्षक विकास कुमार,प्रधान आरक्षक अमित गोहे,आरक्षक गुड्डू कुमार द्वारा चेकिंग के दौरान अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर S/6 के 55/56 के सीट के नीचे लावारिस हालत मे ट्राली बेग संदिग्ध अवस्था मिला था। जिससे ह्ड़कंप मच गई थी,और आसपास यात्रियों के पूछताछ की गई।
इसके बावजूद किसी व्यक्ति ने नहीं बताया कि किसका बेग है किसने रखा हुआ है। टीम ने बेग खोलने पर बड़ी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी थी। मौके से तस्कर भी फरार हो गया था। अवैध शराब को स्टेशन आमला लाया गया है। इसकी क़ीमत लगभग 85,500 रुपये बताई जा रही है। आरपीएफ ने आमला आबकारी विभाग को यह शराब सौप दीं है।आरपीएफ मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा यह शराब हरियाणा की ओर से लाई जा रही थीं।