श्री राम चरित मानस गायन संगीत मय सुन्दर काण्ड प्रतियोगिता आज
बैतूल। पुराना हॉस्पिटल यादव मंगल भवन, कृष्ण पुरा टिकारी में आज श्री राम चरित मानस गायन संगीत मय सुन्दर काण्ड प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन रसिया मानस मंडल बैतूल द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 9 हज़ार रुपये, तृतीय पुरस्कार 8 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 7 हजार रुपये और पंचम पुरस्कार 6 हजार रुपये रखे गए हैं। सभी प्रतिभागी मंडलों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 501 रुपये, गायन, वादन, और बांसुरी के लिए 701 रुपये का पुरस्कार और प्रमाण पत्र, रामायण, एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 251 रुपये आयोजक समिति के पास शाम 7 बजे तक जमा कर प्रवेशिका प्राप्त करना आवश्यक है। प्रत्येक मंडल में 10 सदस्यों की संख्या अनिवार्य है और उन्हें अपने वाद्य यंत्र साथ लाने होंगे।
— नवधा भक्ति कथा का समापन–
अष्टम दिवस (6 जून) को पंडित देवेन्द्र कृष्ण शास्त्री सीहोर द्वारा आठवीं भक्ति राम कथा में संतोष से प्रभु गान का रस धारा प्रवाहित किया गया। नवधा भक्ति कथा के अंतिम दिन (7 जून) पण्डित राजेंद्र दास गर्ग जबलपुर के मुखारविंद से नवधा भक्ति प्रसंग का संछिप्त वर्णन किया गया। उन्होंने नवम सरल सन सब छल हीना नवमी भक्ति कपट रहित सभी से सरल व्यवहार करने और राम नाम पर विश्वास करने के महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजन समिति के अनुसार इस प्रतियोगिता और कथा के माध्यम से भक्तों को रामचरित मानस के महत्व और भक्ति के विभिन्न रूपों को समझने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन स्थानीय लोगों के बीच भक्ति और संगीत के प्रति उत्साह और समर्पण को बढ़ावा देगा।
यह भी पढ़ें