कुमारी दिव्य ज्योति धुर्वे बनीं सहायक कोषालय अधिकारी
कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन से मिली सफलता
बैतूल। जिले के आदिवासी अंचल भीमपुर के ग्राम पलासपानी बेहड़ागढ के प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत कुमारी दिव्य ज्योति धुर्वे ने एक नया मुकाम हासिल किया है। एमपीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कुमारी दिव्य ज्योति धुर्वे का चयन सहायक कोषालय अधिकारी के पद पर हुआ है।
कुमारी दिव्य ज्योति धुर्वे की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, गुरूजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मोहनी कुमार और श्रीमती बसंती धुर्वे की सुपुत्री कुमारी दिव्य ज्योति धुर्वे ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर कुमारी दिव्य ज्योति ने अपने गुरूजनों और परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि उनकी सफलता उनके परिवार और गुरूजनों के सहयोग और मार्गदर्शन का परिणाम है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे आदिवासी अंचल में खुशी की लहर है।कुमारी दिव्य ज्योति धुर्वे की सफलता पर उनके परिवार, रिश्तेदार और मित्रगण अत्यंत प्रसन्न हैं। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। कुमारी दिव्य ज्योति ने भी अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने के लिए संकल्पित हैं।
— आदिवासी समाज के लिए प्रेरणा–
कुमारी दिव्य ज्योति धुर्वे की सफलता से आदिवासी अंचल के युवाओं में भी नया जोश और प्रेरणा जगी है। उनकी इस उपलब्धि से यह संदेश मिलता है कि कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कुमारी दिव्य ज्योति धुर्वे की इस उपलब्धि के साथ, आदिवासी अंचल भीमपुर का नाम गौरवान्वित हुआ है।