Madhya Pradesh Latest News

मोदी मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश से 3 कैबिनेट और 2 राज्यमंत्री शामिल

By, बैतूल वार्ता

मोदी मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश से 3 कैबिनेट और 2 राज्यमंत्री शामिल

ई दिल्ली रविवार 9 जून 2024: रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली है। समारोह में कई कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री ने शपथ ली है। मोदी मंत्रिमंडल में मप्र से 3 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री शामिल है। विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान, गुना जिले के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, और टीकमगढ़ के सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कैबिनेट मंत्री ने तौर पर शपथ ली है। मध्य प्रदेश से ही बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके और धार जिले की सांसद सावित्री ठाकुर ने राज्य मंत्री की शपथ ली है। यह दोनों सांसद केंद्र में पहली बार मंत्री बने है।

डीडी उइके के मंत्री बनने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर

बैतूल सांसद दुर्गादास उइके को राज्य मंत्री बनाए जाने को लेकर भाजपा में खुशी की लहर है। बता दे लोकसभा चुनाव में सांसद ने 3 लाख 79 हजार 761 मतों से रिकार्ड जीत दर्ज की है। श्री उइके ने कांग्रेस के रामू टेकाम को बड़े अंतर से हराया है। बता दे कि असलम शेरखान 1984 और 1991 में बैतूल से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। 1995 में नरसिंहराव मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री बनाये गए थे। इसके बाद अब सांसद डीडी उइके को मंत्री बनाया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.