Madhya Pradesh Latest News

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ टीसी न देने की धमकी के आरोप, पालकों ने कलेक्टर से की शिकायत

By, बैतूल वार्ता

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ टीसी न देने की धमकी के आरोप, पालकों ने कलेक्टर से की शिकायत
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सलैया के निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थी को टीसी नहीं देने एवं पालकों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। बालकृष्ण स्कूल सलैया की शिक्षिका ज्योति मालवीय और स्कूल संचालक राजेंद्र यादव पर जातिगत भेदभाव के गंभीर आरोप लगे हैं। छतरपुर रोड बगडोना के निवासी शिकायतकर्ता सुनील कवड़े ने अपनी पुत्री के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कवड़े ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री को स्कूल में बेवजह परेशान किया जा रहा है, और गोंड जाति के छात्रों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चों से भी अतिरिक्त फीस वसूली जा रही है। इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से भी की गई है और कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है ताकि भविष्य में किसी भी छात्र और पालक को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े। शिकायत में बताया कि स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चों से भी अतिरिक्त फीस वसूली जाती है। सुनील कवड़े के अनुसार उनकी पुत्री ने बताया कि शिक्षिका ज्योति मालवीय ने माता-पिता को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कई बार मारपीट भी की। जब सुनील कवड़े ने इस घटना की शिकायत स्कूल संचालक राजेंद्र यादव से की, तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, उन्होंने अभद्र भाषा में कहकर कहा कि उन्हें ऐसे छात्रों की जरूरत नहीं है जो पढ़ाई में कमजोर हैं और उन्होंने सुनील कवड़े से टीसी लेकर जाने को कहा। समस्या को देखते हुए, सुनील कवड़े ने अपनी पुत्री का एडमिशन एमजीएम स्कूल बगडोना में करवाना चाहा, लेकिन जब वे बालकृष्ण स्कूल टीसी लेने गए, तो शिक्षिका अल्फिया खान ने टीसी जारी करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना पूरी फीस भरे टीसी नहीं दी जाएगी। सुनील कवड़े ने बताया कि उन्होंने तीसरी कक्षा की 17500 रुपये और 4500 रुपये किताबों के रूप में बालकृष्ण स्कूल को पहले ही दे चुके हैं। अल्फिया खान ने फीस वापस करने से इनकार कर दिया और अभद्रता करते हुए कहा कि बिना टीसी के कोई एडमिशन नहीं देगा।
लेट फीस के नाम पर उगाही: सुनील कवड़े ने यह भी आरोप लगाया कि बालकृष्ण स्कूल संचालक बिना कारण पालकों से फीस लेट होने पर हर माह 10 प्रतिशत ब्याज वसूलते हैं और आरटीई के तहत निशुल्क पढ़ रहे बच्चों के पालकों से भी फीस लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल संचालक स्टेशनरी, ड्रेस और किताबों के नाम पर भी अधिक शुल्क वसूलते हैं। इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से भी की गई है। सुनील कवड़े ने कलेक्टर से इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी भी छात्रा और पालक को इस प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.