बैतूल से उज्जैन जा रहे भक्तों की कार फोरलेन पुलिया से नीचे गिरी, एक की मौत, पांच घायल
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में हुआ दर्दनाक हादसा
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से उज्जैन जा रहे भक्तों की कार इंदौर-बैतूल फोरलेन पर हरदा जिले में निर्माणाधीन पुलिया से नीचे गिर गई। गुरुवार सुबह हुई दुर्घटना में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को उपचार के लिए हरदा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
हरदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के चिचोली शहर के नजदीक ढाबा संचालित करने वाले मोंटी जयप्रकाश आर्य उम्र 32 वर्ष अपने साथी हरीश पिता भगवत राव , दादा यादव, मोंटू देशमुख सहित दो अन्य के साथ कार में सवार होकर उज्जैन जा रहे थे।
बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे पर हरदा में जिला जेल के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गड्ढे में गिर गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गंभीर चोट आने से मोंटू देशमुख की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर हादसे की जानकारी दे दी है।
बताया गया है कि सभी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए बुधवार रात को घर से निकले थे। घायल युवक पुलिस को अलग-अलग बयान दे रहे हैं। फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।