Madhya Pradesh Latest News

thief caught by police: गंज पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, तीन स्थानों से जेवर-नगदी, दवाईयां और कॉपर तार चुराए थे

Thieves caught by Ganj police: stole jewellery-cash, medicines and copper wire from three places

  • अंकित सूर्यवंशी, बैतूल

thief caught by police:  शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने प्रयासरत पुलिस को चोर को पकडऩे में सफलता हाथ लगी है। आरोपी द्वारा शहर के तीन स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 50 हजार रूपए का माला भी बरामद किया है।

गंज थाना क्षेत्र में ही हुई तीनों चोरी 

  • गंज थाने से मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर 2021 को अर्जुन नगर निवासी सुखचंद उइके के सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। उनके घर से आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी रुपये चोरी किए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी।
  • वहीं दूसरी घटना 2 दिसंबर 2021 की रात की है। राहुल अरोरा निवासी साई आशीयाना के गंज स्थित श्यामभावी मेडिकल गंज दिलबहार चौक गंज से नगदी एवं दवाईयां चोरी होने की रिपोर्ट गंज थाने में दर्ज कराई गई थी।
  • तीसरी घटना हाल ही की है। गंज सुयोग कालोनी में नयन करेरा के निर्माणाधीन मकान से कोई बिजली के कॉपर वायर चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही थी।

thief caught by police: पुलिस ने बताया कि अपराधों की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी संसाधनों के आधार पर आरोपी रोहन विश्वकर्मा पिता राजु विश्वकर्मा (21) निवासी भग्गुढाना को पकड़ा गया। उससे पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने रोहन से तीन चोरियों का कुल 50 हजार रूपए माल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी को पकडऩे इनकी रही मुख्य भूमिका

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक सतीष कुमार अंधवान, उनि छत्रपाल धुर्वे, सउनि मेघराज सिंह लोहिया, सउनि बी.एल. बोरासी, प्रआर. 179 सीताराम, प्र. आर. 351 संदीप, प्र. आर. 637 उमेश, आर. 56 नितीन, सैनिक नितीन की सराहनीय भूमिका रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.