विधायक और कलेक्टर ने शाहपुर के कोयलारी पहुंचकर विस्थापित परिवारों से की चर्चा
By,वामन पोटे
विधायक और कलेक्टर ने शाहपुर के कोयलारी पहुंचकर विस्थापित परिवारों से की चर्चा
बैतूल, 31 अगस्त 2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शनिवार को शाहपुर ब्लॉक के कोयलारी जंगल पहुंचकर विस्थापित परिवारों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विस्थापित परिवारों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके, एसडीएम अभिजीत सिंह, तहसीलदार एवं वन विभाग का अमला उपस्थित था।
उल्लेखनीय है कि शाहपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सीरघाट रैयत के कोयलारी जंगल में लगभग 150 परिवार तंबू बनाकर निवासरत है। ग्राम कोयलारी के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपकर कोयलारी के जंगल में बसे लगभग 150 परिवारों को हटाए जाने की मांग की गई थी। विस्थापित परिवारों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी कोयलारी के जंगल पहुंचे। विस्थापित ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनके पक्ष को समझने के लिए पुराने कागजों को देखा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने वन विभाग के एसडीओ को विस्थापित परिवारों के दस्तावेजों को एकत्रित किए जाने के निर्देश दिए।
बैतूल, 31 अगस्त 2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शनिवार को शाहपुर ब्लॉक के कोयलारी जंगल पहुंचकर विस्थापित परिवारों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विस्थापित परिवारों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके, एसडीएम अभिजीत सिंह, तहसीलदार एवं वन विभाग का अमला उपस्थित था।
उल्लेखनीय है कि शाहपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सीरघाट रैयत के कोयलारी जंगल में लगभग 150 परिवार तंबू बनाकर निवासरत है। ग्राम कोयलारी के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपकर कोयलारी के जंगल में बसे लगभग 150 परिवारों को हटाए जाने की मांग की गई थी। विस्थापित परिवारों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी कोयलारी के जंगल पहुंचे। विस्थापित ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनके पक्ष को समझने के लिए पुराने कागजों को देखा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने वन विभाग के एसडीओ को विस्थापित परिवारों के दस्तावेजों को एकत्रित किए जाने के निर्देश दिए।
—–