Madhya Pradesh Latest News

सारणी मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र देशमुख को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सारणी ,पाथाखेड़ा के भाजपा नेताओं समेत 10 पर मामला दर्ज बीसी कांड से जुड़ा है मामला

By,वामन पोटे

मंडल उपाध्यक्ष को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सारणी ,पाथाखेड़ा के भाजपा नेताओं समेत 10 पर मामला दर्ज
बीसी कांड से जुड़ा है मामला

बैतूल ।। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सारनी के भाजपा मंडल महामंत्री को उनकी ही पार्टी के लोगों द्वारा पैसों के लिए मानसिक प्रताड़ना देकर समाज में छवि खराब करने की धमकी दी जा रही थी। इससे परेशान होकर सारनी थाना क्षेत्र में बगडोना निवासी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र देशमुख ने सोमवार की सुबह खुद को पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, रंजीत सिंह, भाजपा सारनी के मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सात अक्टूबर को रविंद्र पिता माधोराव देशमुख निवासी बगडोना अपने घर के बेडरूम में मृत पाए गए थे।

फोरेंसिक एक्सपर्ट ऋषिकेश यादव नर्मदापुरम और एफएसएल/ फिंगरप्रिंट प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी ने मौके पर पहुंचकर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। जांच के दौरान मृतक की पेंट की पीछे की जेब से एक सुसाइड नोट मिला।

इसमें मृतक ने रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मो. नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी, भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में विस्तार से लिखा गया है कि इन लोगों ने पैसों के लिए मानसिक प्रताड़ना दी और समाज में छवि खराब करने की धमकी देकर दबाव बनाया। मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धारा 108, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.