Madhya Pradesh Latest News

फेंसिंग के विरोध में बोडखी मार्केट बंद व्यापारी व सब्जी विक्रेताओं ने जताया विरोध; रक्षामंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

By,वामन पोटे

फेंसिंग के विरोध में बोडखी मार्केट बंद व्यापारी व सब्जी विक्रेताओं ने जताया विरोध; रक्षामंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

बैतूल//आमला.बैतूल जिले के आमला के उपनगरीय क्षेत्र बोडखी में सब्जी बाजार और दुकानों की जमीन पर फेंसिंग का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को यहां व्यापारियों ने वायुसेना की इस कार्रवाई के विरोध में मार्केट बंद कर दिया है। व्यापारी संघ ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को संबोधित ¹
फेंसिंग के विरोध में बोडखी मार्केट बंद व्यापारी व सब्जी विक्रेताओं ने जताया विरोध; रक्षामंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। बोड़खी में मंगलवार शुक्रवार को वर्षों से सब्जी बाजार लगाया जाता है। यहां बड़ा मार्केट भी बना हुआ है, जहां कई दुकानें हैं। हाल ही में यहां वायुसेना अधिकारियों ने चूने की मार्किंग कर फेंसिंग लगने की तैयारी शुरू की है। इससे व्यापारियों और सब्जी दुकानदारों में नाराजगी है। इस फेंसिंग की तैयारी से नाराज सैकड़ों लोग आज बाजार में इकट्ठा हो गए। उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने आज पूरा मार्केट बंद कर दिया है।
रक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन…………….
गांधी व्यापारी संघ ने इस मामले में रक्षा मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। बोडखी गांधी व्यापारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि फेंसिंग लगाई जाती है तो अनिश्चितकाल के लिए दुकानें बंद करेंगे। ज्ञापन के मुताबिक वायु सेना आमला ने उपनगरी बोडखी स्थित मंगलवार व शुक्रवार को लगने वाले सब्जी बाजार (जो कि विगत 60 वर्षों से संचालित) के स्थान व दुकानों के सामने मार्किंग पोल के साथ साथ जालीदार फेंसिग से घेर कर बंद किए जाने की तैयारी चल रही है।
व्यापरियों में दहशत का माहौल…………
इसके अलावा पंखा रोड साइड वर्तमान में जहां तक जालीदार फेंसिंग की गई है। उसके आगे भी रहवासी एरिया एम.ई.एस. के बने मकान तक भी जालीदार फेंसिंग लगाने की तैयारी चल रही है। इससे आम नागरिकों में दहशत का माहौल फैल गया है। फेंसिंग लगाने से जहां बोडखी सब्जी मंडी के सामने के व्यापारी व ग्राहकों का आना जाना प्रभावित होगा, साथ ही आमला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के कृषक जो सब्जी व्यवसाय के लिए आते है उनका जीवन व्यापन भी प्रभावित होगा।
पांच दिन पहले की गई मार्किंग………..
व्यापारियों के ज्ञापन में बताया गया कि 4 अक्टूबर को वायुसेना के एक अधिकारी एमईएस का इंजीनियर व निजी ठेकेदार ने जालीदार फेंसिंग के लिए सफेद चूने से मार्किंग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि हम बोडखी क्षेत्र के समस्त व्यापारी और सब्जी मंडी के सामने रहने वाले रहवासी वायुसेना द्वारा जालीदार फेंसिंग लगाए जाने का विरोध करते हैं। भविष्य में यदि जालीदार फेंसिग आदि लगाई जाती है तो हम बोडखी क्षेत्र व पूरे आमला नगर के व्यापारी अनिश्चित्कालीन बंद कर विरोध करेगें।गांधी व्यापारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज देशमुख ने बताया कि वायुसेना द्वारा बोडखी बाजार में जालीदार फेंसिंग का व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया है अगर फेंसिंग की जाती है तो व्यापारियों के द्वारा अनिश्चितकाल के लिए मार्केट बंद किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.