Madhya Pradesh Latest News

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

By,वामन पोटे

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

बैतूल 22 अक्टूबर 2024
अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने मंगलवार को जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 122 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद, एसडीएम श्री राजीव कहार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत चोहटापोपटी निवासी किशोरी द्वारा गांव के दबंग लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने के आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश प्रदान किए। जनपद पंचायत आमला की ग्राम पंचायत इटावा निवासी मुकेश पंडोले ने पशु शेड निर्माण के बाद सामग्री की राशि दिलाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत आमला के संबंधित अधिकारी को उक्त भुगतान नियमानुसार किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुलताई निवासी सरस्वती बारंगे के नजूल पट्टा प्रदाय किए जाने के आवेदन पर संयुक्त कलेक्टर श्री अहमद ने संबंधित अधिकारी को तत्काल नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

बाल भिक्षावृत्ति रोकने चलाया जन जागरूकता अभियान

बैतूल 22 अक्टूबर 2024
जिले में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं जागरूकता के लिये कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री गौतम अधिकारी ने बताया कि भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं जागरूकता के लिये मंगलवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन के आस पास सर्वे कर उपस्थित नागरिकों को समझाईश दी तथा उन्हें बताया कि किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 76 के तहत बालक का भिक्षा के लिये प्रयोग करने पर या बच्चे से भिक्षावृत्ति कराने पर 5 वर्ष का कारावास व 1 लाख रुपए के दंड का प्रावधान है।

वन विद्यालय में जैव विविधता विषय पर क्विज प्रतियोगिता संपन्न

बैतूल 22 अक्टूबर 2024
मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल, वन विभाग एवं लोक शिक्षण मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में जैव विविधता को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु  21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज कार्यक्रम 2024 का आयोजन वन विद्यालय कालापाठा बैतूल में किया गया। जिसमें बैतूल जिले के हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की कुल 88 टीमों के 264 विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। प्रतियोगिता में जैव विविधता विषय पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जैव विविधता धरोहर एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति युवा व शिक्षण समुदाय को जागरूक करना तथा प्रतिभागियों को जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण आदि विषय के संबंध में ज्ञानवर्धन करना है।
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में गुरुकुल विद्या मंदिर मुलताई की छात्रा कु.तुलसी बोबड़े, कु.धानि बारंगे एवं कु. काव्या पंवार द्वारा प्रथम स्थान, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल की कु. नुपुर कवडक़र, कु भूमिका देशमुख एवं कु.अनुष्का ठाकरे द्वारा द्वितीय स्थान तथा सीएम राइज शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल की कु.चित्रा राठौर, श्री शिवम मिश्रा एवं श्री रूद्र पंड्या द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीम द्वारा 12 नवम्बर 2024 को राज्य स्तरीय क्विज कार्यक्रम में भाग लिया जायेगा।
कार्यक्रम में विजेता टीमों को पुरस्कार स्वरूप मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए तथा अन्य प्रतिभागी टीमों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। श्री नवीन गर्ग भा.व.से.,वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल (सा.) वन मंडल द्वारा जैव विविधता के महत्व को विद्यार्थियों से साझा किया एवं संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को वन सम्पदा के संरक्षण के अलावा मानव जीवन में जैव विविधता से होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्री नवीन गर्ग, भा.व.से., वनमंडलाधिकारी, उत्तर बैतूल (सा.) वनमंडल, श्री अजय वाहने, उपवन मंडलाधिकारी सारनी (सा.) उपवन मंडल, श्री भूपेन्द्र कुमार वरकडे, सहायक संचालक जिला शिक्षा बैतूल, श्री संजय गुहे, प्राचार्य शासकीय हाईस्कुल मलकापुर, श्रीमती तबस्सुम कुरैशी, प्राचार्य शासकीय हाईस्कुल गौंडीगौला तथा वन विभाग एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.