कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की रबी कृषि आदान एवं केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा
By,वामन पोटे
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की रबी कृषि आदान एवं केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा
बैतूल 05 नवम्बर, 2024
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रबी कृषि आदान एवं केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगामी रबी सीजन में विभागीय योजना व कार्यक्रम की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों के बिना वैध कारण के अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाने एवं शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति न होने पर संबंधित का वेतन आहरण रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अपने स्टाफ के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि नरवाई ग्रामों में न जले। सिंचाई यंत्रों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन तीन दिवस में करने हेतु निर्देश दिये गये। इसके अलावा मिट्टी के नमूने लक्ष्यानुसार लिए जाए तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें।
रबी मौसम में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के अंतर्गत फसल प्रदर्शन लक्ष्य 5070 के विरूद 4342 पूर्ति पाई गई। विकासखण्ड शाहपुर, भैंसदेही, आठनेर, भीमपुर की प्रगति कम होने पर कलेक्टर ने शत प्रतिशत पूर्ति के निर्देश दिए। रबी मौसम में 388750 हेक्टेयर के विरुद्ध 55320 हेक्टेयर में फसलों की बोनी की गई है, गन्ना के सर्वे के लिए सर्वेयर की सूची प्राप्त कर वास्तविक सर्वे किये जाने हेतु विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये। साथ ही शासकीय संस्थाओं का बीज प्राथमिकता से वितरण किये जाने के निर्देश दिए।
एनपीके का उपयोग करने किसानों को करें जागरूक
रबी वर्ष 2024-25 में यूरिया एसएसपी, डीएपी, एमओपी, एनपीके उर्वरक की कुल 73500 मे टन की मांग है, जिसके विरुद्ध 46743 में टन का जिले में भंडारण कर 21298 टन किसानों को वर्तमान समय तक किया जा चुका है। एनएफएल कंपनी की 2600 में टन यूरिया की रेक लगी है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एनपीके का उपयोग के लिए किसानों के बीच प्रचार प्रसार करने एवं डीएपी के विकल्प संबंधित पोस्टर तथा पम्पलेट को समस्तव उर्वरक विक्रय केन्द्र में प्रदर्शित / वितरित करने के निर्देश दिये। केन्द्रीय योजनाओं में आरकेव्हीवाय, तिलहन मिशन, एनएफएसएम (दलहन/टरफा एवं मोटा अनाज, न्यूटी सीरियल) योजना में राशि का कम व्यय हुआ है, जिस हेतु समय सीमा में आवंटित राशि व्यय करने हेतु निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोदो फसल का क्षेत्र बढ़ाने की संभावनाए है, जिस हेतु प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें। जिले में नरवाई प्रबंधन तकनीक 30 चयनित ग्रामों में फसल प्रदर्शन 1000 एकड़ के लक्ष्यों के विरुद्ध 366 एकड़ की ही पूर्ति पाई गई। हेप्पी सीडर यंत्र का प्रचार प्रसार करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
बैठक में उप संचालक कृषि श्री आनंद कुमार बडोनिया, सहायक भू सर्वेक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर चौधरी, सहायक कृषि यंत्री श्री प्रमोद मीना, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री दीपक कुमार सरयाम सहित समस्त विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे।