यूआइडीएआइ की गाइडलाइंस का पालन करें : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
——
आवेदकों से निर्धारित शुल्क ही लिया जाए
—–
जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न
——
बैतूल 06 नवम्बर, 2024
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विगत दिनों जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में जिले में संचालित आधार मशीनों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिले के सभी ऑपरेटर्स को यूआइडीएआइ की गाइडलाइंस को अक्षरश: पालन करने एवं नियत शुल्क ही आवेदक से लिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान यूआइडीएआइ के रिप्रेजेंटेटिव द्वारा जिले के सभी ऑपरेटर्स को नई आधार गाइडलाइंस के बारे में प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 9021 आयुष्मान कार्ड बनाए
—-
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा की जा रही सतत मॉनिटरिंग
—-
बैतूल 06 नवम्बर, 2024
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहें हैं, जिसकी कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही हैं।
आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ.राजेश परिहार डीएचओ ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के 4 नवम्बर से 6 नवम्बर 2024 सांय 5 बजे तक जिले में कुल 9021 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिसमें विकासखंड आमला में 2318, आठनेर में 688, सेहरा में 926, शहरी बैतूल में 814, भैंसदेही में 855, भीमपुर में 989, चिचोली में 271, घोड़ाडोंगरी में 550, मुलताई में 809, प्रभात पट्टन में 426, शाहपुर में 375 शामिल है।
डॉ.परिहार ने बताया कि योजनांतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख तक की वार्षिक कवरेज मिलेगी तथा योजना हेतु पात्रता का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जायेगा। पंजीयन के लिये आधार कार्ड एवं समग्र फेमली आईडी की आवश्यकता होगी। हितग्राहियों के पंजीकरण के लिये आईडी आशा, ग्राम रोजगार सहायक, एएनएम अन्य चिन्हांकित कर्मचारियों एवं संबद्ध अस्पतालों हेतु बनाई गई है। वरिष्ठ नागरिक अपना पंजीकरण वेब पोर्टल अथवा आयुष्मान एप के माध्यम से भी कर सकते हैं।
“रिजनल इण्डस्ट्रीज कॉन्क्लेव नर्मदापुरम” की तैयारी के संबंध में बैठक 8 नवंबर को
—–
बैतूल 06 नवम्बर, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में नर्मदापुरम संभाग अंतर्गत 07 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को “रिजनल इण्डस्ट्रीज कॉन्क्लेव नर्मदापुरम” का आयोजन किया जाएगा। उक्त कॉन्क्लेव की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय निवेश संवर्धन समिति एवं जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 08 नवंबर 2024 को दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री रोहित डावर ने समिति के पदाधिकारी से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
निशुल्क लैपटॉप के लिए स्पर्श पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर तक
—–
बैतूल 06 नवम्बर, 2024
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत कक्षा 10वी में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र/छात्राएं निशुल्क लैपटॉप के लिए स्पर्श पोर्टल पर 12 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय कमरा नंबर-10 में जमा कर सकते है।
न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन 9 नवंबर को निकलेगी मैराथन रैली
—-
बैतूल 06 नवम्बर, 2024
न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिवस 09 नवम्बर (शनिवार) को प्रातः 06:00 बजे जिला न्यायालय परिसर बैतूल से मैराथन रैली प्रारंभ होगी। रैली में विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र व छात्राएं एवं एन.एस.एस/एन.सी.सी./स्पोर्ट्स से संबंधित विद्यार्थी, एनजीओ के सदस्य व कार्यकर्ता तथा आम नागरिक भाग लेंगे। मैराथन रैली में भाग लेने के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गये है। इच्छुक प्रतिभागी विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर बैतूल में पंजीयन करा सकते है। मैराथन रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्राथमिकता के आधार पर विधिक सेवा प्राधिकरण के लोगों की टी-शर्ट, केप प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रातः 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
विद्यालयों में निबंध, क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को आरडी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य श्री हेमंत मेहर, मानसरोवर स्कूल में प्राचार्य श्री एस.व्ही.चंद्रशेखर, लिटिल फ्लावर स्कूल में प्राचार्य सिस्टर जोगिना व सतपुड़ा वैली स्कूल में प्राचार्य श्री मालवीय के नेतृत्व में निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधि कॉलेज बैतूल के विद्यार्थियों का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व नेहरू पार्क के सामने अम्बेडकर चौक बैतूल में पॉक्सो अधिनियम व हनी ट्रैप के संबंध में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। जिसमे डॉ.कु.महजबीन खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल उपस्थित रही।