बैतूल विधायक नें मुख्यमंत्री विशेष निधी से 92 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात
By,वामन पोटे
बोड़ी नदी पर 20 लाख की बनेगी पुलिया,बारिश में आवागमन नही होगा बंद
पुलिया नहीं होनेें से बारिश में कट जाता था आधा गाॅव
बैतूल विधायक नें मुख्यमंत्री विशेष निधी से 92 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात
बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघवाड़ के बोड़ी ग्राम के ग्रामीणों को क्षेत्रीय विधायक नें बड़ी सौगात दी है। बोड़ी नदी पर पुलिया नहीं होनें से बारिश में बाढ़ के चलते आवागमन बंद होनें से बोड़ी ग्राम दो भागों में बॅट जाता था। दशकों से चली आ रही इस बड़ी समस्या से निजात दिलवानें के लिए बैतूल विधायक नें मुख्यमंत्री विशेष निधी से बोड़ी नदी पर 20 लाख रुपये लागत की पुलिया स्वीकृत करवाई है। पुलिया निर्माण होनें से बारिश में आवागमन बंद नहीं होगा। जिससे ग्रामीणों,किसानों,विद्यार्थियों की राह आसान हो जाएगी। शुक्रवार को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें मुख्यमंत्री विशेष निधी से स्वीकृत ग्राम बघवाड़ जोड़ से मलकापुर तक 40 लाख की देढ़ किमी ग्रेवल सड़क,बोड़ी ग्राम में बोड़ी नदी पर 20 लाख रुपये की पुलिया सहित कुम्हारटेक ग्राम में 12 लााख के सामुदायिक भवन एवं खेड़ला ग्राम में 20 लाख के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रमों में ग्रामीण से संवाद के दौरान बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि क्षेत्र की जनता का जीवन सुगम बनाने के लिए वे गंभीरता से कार्य कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा उन्हें जो भी समस्याएं बताई जा रही है उनके निराकरण के लिए तत्परता से काम किया जा रहा है। ग्रामीणों की माॅग को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर वे केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से विकास और निर्माण कार्य स्वीकृत करवा रहे है। उन्होनें कहा कि मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवानें के साथ ही युवाओं और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करानें के लिए वे बैतूल जिले में बडे़ उद्योग खुलवानें में जुटे हुए है।
अब किसानों को 8 किमी का नहीं लगाना पडे़गा फेरा
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री विशेष निधी से बघवाड़ जोड़ से मलकापुर ग्राम तक 40 लाख रुपये की लागत से देढ़ किमी ग्रेवल सड़क स्वीकृत हुई है। ग्रेवल सड़क बनने के बाद मलकापुर,किल्लौद एवं भैसदेही ग्रामों के एक सैकड़ा से अधिक किसानों को बारिश में खेतों तक पहुचनें के लिए 8 किमी का फेरा नहीं लगाना पडे़गा। उल्लेखनीय है कि कच्चा रास्ता होनें के कारण बारिश में किसानों का खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता था। किसानों और ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सुलभ आवगमन के लिए जरूरत के मुताबित पुल,पुलियां ,पक्की सड़के, ग्रेवल सड़को का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होेनें मौके पर मौजूद अधिकारियों और इंजीनियरों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्डों एवं उच्च गुणवत्ता से किए जाए।
सुंदर सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण
बैतूल विधायक नें कुम्हारटेक एवं खेडला ग्रामों मे 32 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करनें के बाद ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि सामुदायिक भवनों को बहुउपयोगी बनानें के लिए बाउंड्रीवॉल ,गार्डन भी बनाए जाएगें,बैंच भी लगवाई जाएगी। जिससे सामुदायिक भवन सुंदर और सर्वसुविधायुक्त हो। उन्होनें कहा कि सामुदायिक भवन बननें के बाद ग्रामीणों को सामाजिक,वैवाहिक और धार्मिक आयोजनों में सुविधा होगी।
भूमिपूजन कार्यक्रमों में जनपद अध्यक्ष श्रीमति ईमला बाई जावलकर,जनपद सदस्य पिंटू काकोड़िया,बड़ोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल,सरपंच श्रीमति अमृता नवनीत मेहतो,प्रेमकांत वर्मा,लक्ष्मण यादव,नरेन्द्र यादव,बबलू शर्मा,काशीनाथ मालवीय,पूर्व सरंपच भादूलाल सोनारे,प्रवीण मंडाले,राजू पवाॅर,सरपंच श्रीमति कमला पंद्राम,उपसरपंच श्रीमति माल उइके,बबलू भुसुमकर,बिसन भुमेरकर,सरंपच श्रीराम मर्सकोले,सरपंच हरीश रघुवंशी ,कोमल यादव,श्रीराम यादव,लाल यादव,सुनील रघुवंषी,उपसरपंच उषा बाई, सन्ति बाई,रमन पटेल,शंकर पवाॅर,दयाल पवाॅर,मनोज सूर्यवंशी ,राजेश पवाॅर,बंसत उइके,माखन सहित ग्रामीण अधिकारीगण मौजूद रहे।
पुलिया नहीं होनेें से बारिश में कट जाता था आधा गाॅव
बैतूल विधायक नें मुख्यमंत्री विशेष निधी से 92 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात
बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघवाड़ के बोड़ी ग्राम के ग्रामीणों को क्षेत्रीय विधायक नें बड़ी सौगात दी है। बोड़ी नदी पर पुलिया नहीं होनें से बारिश में बाढ़ के चलते आवागमन बंद होनें से बोड़ी ग्राम दो भागों में बॅट जाता था। दशकों से चली आ रही इस बड़ी समस्या से निजात दिलवानें के लिए बैतूल विधायक नें मुख्यमंत्री विशेष निधी से बोड़ी नदी पर 20 लाख रुपये लागत की पुलिया स्वीकृत करवाई है। पुलिया निर्माण होनें से बारिश में आवागमन बंद नहीं होगा। जिससे ग्रामीणों,किसानों,विद्यार्थियों
भूमिपूजन कार्यक्रमों में ग्रामीण से संवाद के दौरान बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि क्षेत्र की जनता का जीवन सुगम बनाने के लिए वे गंभीरता से कार्य कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा उन्हें जो भी समस्याएं बताई जा रही है उनके निराकरण के लिए तत्परता से काम किया जा रहा है। ग्रामीणों की माॅग को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर वे केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से विकास और निर्माण कार्य स्वीकृत करवा रहे है। उन्होनें कहा कि मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवानें के साथ ही युवाओं और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करानें के लिए वे बैतूल जिले में बडे़ उद्योग खुलवानें में जुटे हुए है।
अब किसानों को 8 किमी का नहीं लगाना पडे़गा फेरा
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री विशेष निधी से बघवाड़ जोड़ से मलकापुर ग्राम तक 40 लाख रुपये की लागत से देढ़ किमी ग्रेवल सड़क स्वीकृत हुई है। ग्रेवल सड़क बनने के बाद मलकापुर,किल्लौद एवं भैसदेही ग्रामों के एक सैकड़ा से अधिक किसानों को बारिश में खेतों तक पहुचनें के लिए 8 किमी का फेरा नहीं लगाना पडे़गा। उल्लेखनीय है कि कच्चा रास्ता होनें के कारण बारिश में किसानों का खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता था। किसानों और ग्रामीणों से चर्चा के दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सुलभ आवगमन के लिए जरूरत के मुताबित पुल,पुलियां ,पक्की सड़के, ग्रेवल सड़को का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होेनें मौके पर मौजूद अधिकारियों और इंजीनियरों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्डों एवं उच्च गुणवत्ता से किए जाए।
सुंदर सामुदायिक भवनों का होगा निर्माण
बैतूल विधायक नें कुम्हारटेक एवं खेडला ग्रामों मे 32 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करनें के बाद ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि सामुदायिक भवनों को बहुउपयोगी बनानें के लिए बाउंड्रीवॉल ,गार्डन भी बनाए जाएगें,बैंच भी लगवाई जाएगी। जिससे सामुदायिक भवन सुंदर और सर्वसुविधायुक्त हो। उन्होनें कहा कि सामुदायिक भवन बननें के बाद ग्रामीणों को सामाजिक,वैवाहिक और धार्मिक आयोजनों में सुविधा होगी।
भूमिपूजन कार्यक्रमों में जनपद अध्यक्ष श्रीमति ईमला बाई जावलकर,जनपद सदस्य पिंटू काकोड़िया,बड़ोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल,सरपंच श्रीमति अमृता नवनीत मेहतो,प्रेमकांत वर्मा,लक्ष्मण यादव,नरेन्द्र यादव,बबलू शर्मा,काशीनाथ मालवीय,पूर्व सरंपच भादूलाल सोनारे,प्रवीण मंडाले,राजू पवाॅर,सरपंच श्रीमति कमला पंद्राम,उपसरपंच श्रीमति माल उइके,बबलू भुसुमकर,बिसन भुमेरकर,सरंपच श्रीराम मर्सकोले,सरपंच हरीश रघुवंशी ,कोमल यादव,श्रीराम यादव,लाल यादव,सुनील रघुवंषी,उपसरपंच उषा बाई, सन्ति बाई,रमन पटेल,शंकर पवाॅर,दयाल पवाॅर,मनोज सूर्यवंशी ,राजेश पवाॅर,बंसत उइके,माखन सहित ग्रामीण अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें