Madhya Pradesh Latest News

अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में आए नागरिकों की सुनीं समस्याएं

By,वामन पोटे

अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में आए नागरिकों की सुनीं समस्याएं

—–

 बैतूल 10 दिसंबर2024

        अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में 88 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद उपस्थित थे। 

जनसुनवाई में बैतूल तहसील के ग्राम दीवान चारसी के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनपद सीईओ को प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने निर्देश दिए। मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम चिखली कला निवासी ललिता बिहारे ने संबल योजना अंतर्गत मिलने वाली अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान नहीं होने संबंधी शिकायत की। जिस पर अपर कलेक्टर ने बताया कि भुगतान यथा शीघ्र किया जाएगा। बैतूल कोठी बाजार के गांधी वार्ड निवासी रोहित यादव ने शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने संबंधी आवेदन दियाजिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के ग्राम चंदोराकला निवासी गीता बीरचंद बरोदे ने नजूल शाखा मुलताई में पट्टा रिन्यूअल कराने जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिस पर अपर कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व मुलताई को तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बीपीएल सूची में नाम जोड़ने की मांग

       जनसुनवाई में आठनेर जनपद पंचायत के ग्राम गारगुड़ निवासी ग्रामीणों ने ग्राम गरुड़ में संचालित मुर्गा बाजार को बंद किए जाने संबंधी आवेदन दिया। जिस पर अपर कलेक्टर ने आठनेर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह ग्रामीणों ने ग्राम गारगुड़ में कृषक मानसिंह के खेत के पास से कृषक मुन्ना लाल के खेत तक पहुंचने के लिए मार्ग बनाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार आठनेर को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के ग्राम छिंदखेड़ा निवासी निलेश मोहबे ने बीपीएल सूची में नाम जुड़वाए जाने के लिए आवेदन दियाजिस पर अपर कलेक्टर ने मुलताई तहसीलदार को प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।

 

 

आज से 26 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा मुख्यमंत्री जकल्याण अभियान : सीईओ श्री जैन

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कि तैयारियों की समीक्षा की : सीईओ श्री जैन

—–

 बैतूल 10 दिसंबर2024

       कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने जनकल्याण अभियान के तैयारियों की समीक्षा की। सीईओ श्री जैन ने कहा कि जिले के नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान सभी विभागों के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं में शेष बचे हितग्राहियों का चिन्हांकन करके विभागीय लक्ष्य तत्काल निर्धारित कर लें। अभियान के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों में शामिल सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति अनिवार्य रूप से की जाएगी। इसके लिए नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड और प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक शिविर के लिए प्रभारी अधिकारी की ड्यूटी लगाएं। शिविर की निगरानी के लिए सेक्टर आफिसर तैनात करें। अभियान के लिए सभी विकासखण्डों तथा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर पूरी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने कहा कि जनकल्याण अभियान के तहत विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों तथा आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी प्रतिदिन ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसे सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर विकासखण्ड और जिला स्तर से दर्ज किया जाएगा। चिन्हित हितग्राहियों को शिविरों में भी योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास करें। अभियान के दौरान कोई भी अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़े। सभी एसडीएम अपने अनुभाग में लगाए जाने वाले शिविरों की मॉनीटरिंग करें तथा प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। राजस्व महाभियान भी 26 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। शिविरों में राजस्व विभाग की सेवाओं सहित राजस्व प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण कर किसानों को लाभान्वित करें। बैठक में सीईओ श्री जैन ने विभागवार चिन्हित योजनाओं की जानकारी देते हुए हितग्राहियों के चिन्हांकन के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.