Madhya Pradesh Latest News

मालवर रेत खदान में रेत नहीं ,ग्रामीण बोले रेत ठेकेदार अवैध खनन कर पूरी नदी में जेसीबी और फोकलेन चला रहा ग्रामीणों ने रोका खनन, जेसीबी का कांच तोड़ा, चोपना थाना में मामला दर्ज

By,वामन पोटे

चोरी और सीना जोरी

मालवर रेत खदान में रेत नहीं ,ग्रामीण बोले रेत ठेकेदार अवैध खनन कर पूरी नदी में जेसीबी और फोकलेन चला रहा

ग्रामीणों ने रोका खनन, जेसीबी का कांच तोड़ा, चोपना थाना में मामला दर्ज

बैतूल।।सत्ता संगठन और संघ के सानिध्य में बैतूल जिले  के आदिवासी गांवों में रेत ठेकेदार बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन कर रहा है ग्रामीण विरोध करते हैं तो सरकारी मिशनरी आदिवासियों को डराने धमकाने का काम शुरू कर देती है और फिर रेत ठेकेदार के कारिंदे गरीब आदिवासियों की पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर देते हैं जिससे ग्रामीण आदिवासी चुपचाप अपना मुंह बंद कर लेते है।इधर ग्रामीण बताते हैं  कि जिन खदानों में रेत नहीं है वहां रेत का अवैध खनन किया जा रहा है न तो खदानों का सीमांकन किया गया है और ना ही स्वीकृत खदानों में फेंसिंग की गई है ऐसा लगता है कि ठेकेदार को पूरी नदी ही बेच दी गई है
शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली मालवर की वैध रेत खदान से खनन करने पहुंचे जेसीबी चालक और उसके मालिक को ग्रामीणों की गुंडागर्दी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे तवा नदी के पास जब रेत ठेकेदार अभयसिंग राजपूत की जेसीबी क्रमांक एम.पी. 37 जेड.डी. 9392 रास्ता बनाने के लिए पहुंची, तब दशरथ भलावी और भिखारी परते नामक ग्रामीणों ने जेसीबी का कांच तोड़ दिया। जेसीबी के ऑपरेटर ने इस मामले में चोपना थाने में शिकायत की है।

शिकायतकर्ता रामस्वरूप यादव ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वह अपने हेल्पर रौनक पटले के साथ जेसीबी लेकर तवा नदी गया था। जैसे ही वह छोटा भगत के खेत के पास पहुंचा, दशरथ भलावी और भिखारी परते ने उसे रोक लिया। अपशब्द गालियां देते हुए जेसीबी और चालक को जलने की धमकी दी।।रामस्वरूप यादव ने ठेकेदार अभयसिंग राजपूत और राहुल रघुवंशी को फोन कर मामले की जानकारी दी। जब दोनों मौके पर पहुंचे, तब भी दशरथ भलावी ने पत्थर उठाकर जेसीबी पर हमला किया और कांच तोड़ दिया। इस घटना से करीब 8-9 हजार रुपये का नुकसान हुआ।

मामले में एफआईआर दर्ज, जांच शुरू
इस घटना के बाद चोपना थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धाराओं 126(2), 296, 324(4), 351(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता रामस्वरूप यादव और उनके सेठ अभयसिंग राजपूत ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब सवाल यह है कि जब खनन पूरी तरह वैध था, तो ग्रामीणों ने ऐसी हरकत क्यों की? चोपना पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है। दोषियों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.