Madhya Pradesh Latest News

स्वर्णिम मध्यप्रदेश की राह पर चल रहा प्रदेश – डी.डी.उइके भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में बनेगा सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन- हेमंत

By,वामन पोटे

स्वर्णिम मध्यप्रदेश की राह पर चल रहा प्रदेश – डी.डी.उइके
भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में बनेगा सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन- हेमंत खण्डेलवाल
78.12 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक भवनों का किया भूमिपूजन
बैतूल। केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी एवं मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के नेतृत्व वाली केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के हर वर्ग की तरक्की हो रही है। आज गाॅव से लेकर नगर और महानगरों तक विकास नजर आ रहा है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री उइके नें कहा कि कांग्रेस के शासन काल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य बन गया था। लेकिन भाजपा सरकारों की विकास की सोच का परिणाम है कि हमारा प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश की राह पर अग्रसर है।
विधानसभा क्षेत्र बैतूल अन्तर्गत ग्राम पंचायत कढाई एवं सोनाघाटी ग्राम में राज्यसभा सांसद धमेन्द्र प्रधान की सांसद निधी से 78 लाख 12 हजार रुपये से स्वीकृत बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन एवं आदिवासी सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके नें उक्त बातें कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि महान आदिवासी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी,धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में सोनाघाटी ग्राम में राज्य सभा सांसद धर्मेन्द्र प्रधान की निधी से बिरसा मुंडा सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही यहा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। कढ़ाई ग्राम में भी आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवनों के निर्माण से ग्रामीण जनों को सामाजिक,धार्मिक सहित अन्य कार्यक्रमों में सुविधा होगी।
बैतूल विधायक नें कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री,जिले के सभी विधायकों,जन प्रतिनिधीयों के समन्वित प्रयासों से समूचें बैतूल जिले की तरक्की और जिलेवासियों की खुशहाली के लिए काम हो रहा है।
बाबूजी नें लिखी थी जिले के विकास की पटकथा
केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके नें कहा कि स्व.विजय कुमार खण्डेलवाल ‘‘बाबू जी’’ जब सांसद बनें तभी से उन्होनें बैतूल जिले के विकास की पटकथा लिखी। बाबूजी के संसदीय कार्यकालों में बैतूल जिले विशेषकर आदिवासी बाहुल्य इलाकों में बहुमुखी विकास हुआ। अब उनके पुत्र बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा सिर्फ बैतूल विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे जिले में विकास की गंगा प्रवाहित की जा रही है। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें अपनें पहले कार्यकाल में सर्वाधिक विकास कार्य करवानें का रिकार्ड कायम किया था। उन्होनें कहा कि वे बैतूल विधायक के साथ मिलकर बैतूल जिले को विकास का माॅडल बनानें के लिए जुटे हुए है।
कार्यक्रम में जिला  पंयायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे,जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे,जनपद सदस्य धन्नू उइके,अर्जुन धुर्वे, माधवराव नानकर ,सरपंच श्रीमति पुष्पा झरबडे,उपसरपंच श्रीमति अरूणा मालवीय,बैतूल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर,गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, चिचोली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र यादव,मनोज वर्मा,बूथ अध्यक्ष हेमंत पालीवाल,राजकुमार शेषकर,मुंशी यादव,नंदकिशोर नागले,पर्वत धोटे सहित जनप्रतिनिधी ,पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.