युवा अपने शारीरिक बल, मनोबल, आत्मबल, ब्रम्ह बल को
मजबूत करें: केंद्रीय मंत्री श्री उईके
—-
स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर जिले में “युवा शक्ति मिशन” का हुआ शुभारंभ
—-
केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने विद्यार्थियों को टीबी मुक्त भारत अभियान की दिलाई शपथ
—-
बैतूल 12 जनवरी 2025
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन 12 जनवरी को “युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जेएच कॉलेज के ऑडिटोरियम में रविवार को “युवा शक्ति मिशन” का शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जनजातीय कार्य विभाग श्री दुर्गादास उइके उपस्थित थे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने युवाओं को अपना शारीरिक बल, मनोबल, आत्मबल और ब्रम्ह बल को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र बैतूल द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री उईके को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्वामी विवेकानंद जी के दर्शन को अपनाकर युवा अपना जीवन आलोकित करें
केंद्रीय मंत्री श्री डीडी उइके ने कहा कि आज का दिन युवाओं का चिंतन और मंथन का दिन है। स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर विवेकानंद जी को पढ़ने और समझने की आवश्यकता है। स्वामी विवेकानंद जी के दर्शन को अपनाने की युवा प्रतिज्ञा ले और राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि युवा अपने शारीरिक बल, मनोबल, आत्मबल और ब्रम्ह बल को मजबूत करने के लिए सुबह जल्दी उठकर नियमित योग और ध्यान करें।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की
केन्द्रीय मंत्री श्री उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र लगातार विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति करते हुए आज दुनिया की सबसे बडी पांचवी अर्थव्यवस्था है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने खेलों इंडिया, इंडिया और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों योजनाएं प्रारंभ की, ताकि युवाओं का शारीरिक फिटनेस से लेकर उनका मनोबल, आत्मबल, तेजस्व सिर्फ देश में ही नहीं अपितु वैश्विक पटल पर भारत का युवा अलग दिखाई दें। पूरी दुनिया के 196 देशों के विकसित राष्ट्रों में अधिकतम भारत के युवा उस राष्ट्र की अर्थव्यवस्था से लेकर विभिन्न प्रकार से उस राष्ट्र में भारत का नाम रोशन किया है, चाहे वह अमेरिका हो, जापान हो, रूस हो। जितने बदलाव हुए है इस दुनिया में, जितनी भी क्रांतियां हुई है इस भूमि पर उन क्रांतियों का प्रतिनिधित्व युवा शक्तियों ने ही किया है। इस दौरान उन्होंने सभी युवाओं को अपनी शक्ति का उपयोग सकारात्मक दिशा में कर युग परिवर्तन किए जाने लिए कहा।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक
डॉ.आनंद मालवीय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2027 तक भारत में टीबी को खत्म करने का संकल्प लिया है। टीबी में खांसी के अलावा और भी लक्षण जैसे भूख कम लगना, वजन कम होना है। टीबी से मृत्यु दर को कम करने अभियान चलाया जा रहा है। टीबी मुक्त भारत अभियान जिले में 7 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुआ है, जो 24 मार्च 2025 तक जिले में चलेगा। अभियान के तहत जिले की आबादी का एक्सरे कर टीबी की जांच की जा रही है। उन्होंने मिक्सर पोषण योजना योजना के तहत दी मरीज को दी जाने वाली राशि की जानकारी भी दी। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने युवाओं को टीबी मुक्त भारत अभियान की शपथ भी दिलाई।
युवा शक्ति मिशन से युवा कौशल और उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और रचनात्मक दिशा देने के लिए “स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन” का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देकर रोजगार से युवाओं को जोड़ने, युवाओं को नशे से दूरी बनाने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, युवा कौशल, युवा उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा। यह मिशन युवाओं को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है, जिससे वे अपने सामर्थ्य को पहचानकर जीवन की चुनौती का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें और प्रदेश के विकास में योगदान दे सकें।
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री महेश राठौर, एसडीएम श्री राजीव कहार, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल सिंह कुशवाह, सीएमएचओ डॉ.रविकांत उइके, डॉ. आनंद मालवीय, सुबोध शर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा हजारे ने किया।