आखिर कौन है अभिषेक का मददगार,भाजपा के जनप्रतिनिधि एसबीएम घोटाले में अधिकारियों को बचा रहे: हेमंत वागद्रे पूरे घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग
By,वामन पोटे
भाजपा के जनप्रतिनिधि एसबीएम घोटाले में अधिकारियों को बचा रहे: हेमंत वागद्रे
पूरे घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग
बैतूल। चिचोली एवं भीमपुर जनपद में हुए स्वच्छ भारत मिशन घोटाले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने जांच और अब तक की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि निचले स्तर के कर्मचारियों को लपेटकर वास्तविक मास्टर माइंड अधिकारियों को बचाने का काम हो रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन को सबसे पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि जनपद सीईओ की डिजिटल हस्ताक्षर आपरेटर, ब्लाक कोआर्डिनेटर भुगतान करते रहा और जनपद सीईओ तथा जिला मुख्यालय पर बैठे अधिकारियों को पता नहीं लगा। यह कैसे संभव है? उन्होंने कहा कि 2021 से लेकर वर्तमान तक सरकारी धन की अफरा तफरी आनलाइन तरीके से होते रही और उस दौरान के जनपद सीईओ को पता भी नहीं लगा। क्या यह अपने आप में एक बड़ा घोटाला नही है? उनका कहना है कि आरईएस के एसडीओ को जनपद सीईओ का चार्ज क्यों दिया गया? वह एक नहीं दो-दो जनपद में। उनका कहना है कि पूरे घोटाले में जांच सीबीआई से कराई जाना चाहिए। उनका कहना है कि इस मामले में जो अधिकारी संलिप्त है और जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें भाजपा के विधायकों का संरक्षण हासिल है। यदि संरक्षण नहीं है तो भाजपा के विधायक उक्त अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए प्रशासन को क्यों नहीं कह रहे?