Madhya Pradesh Latest News

*बलदेव निर्विरोध बने रानिया गवली समाज संगठन बैतूल के जिला अध्यक्ष*

Waman Pote

*बलदेव निर्विरोध बने रानिया गवली समाज संगठन बैतूल के जिला अध्यक्ष*

भैंसदेही :- संत सिंगाजी रानिया गवली समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सखाराम यादव, प्रदेश संगठन मंत्री ग्वाल सर के निर्देश अनुसार बैतूल जिला प्रभारी भगवानदास यादव करणपुरा हरदा के नेतृत्व एवं जिले के गणमान्य समाजिक बंधुओं की सहमति अनुसार सोमवार को संत सिंगाजी मंदिर प्रांगण गोरेगांव में बैतूल रानिया गवली समाज संगठन के जिलाध्यक्ष चयन हेतु कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा संत सिंगाजी महाराज के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया गया |
कार्यक्रम में रानिया गवली समाज के अन्य गांवों से समाज बंधु एवं गोरेगांव के युवा व ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य लोगों की उपस्थिति एवं प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देश अनुसार सभी समाज बंधुओं ने बलदेव पाटनकर के नाम पर सहमति प्रदान की गई। कार्यक्रम में पधारे बैतूल जिले के अन्य ग्रामो से सभी समाज के बंधु कार्यक्रम में उपस्थित सुरेश जी यादव पलस्या, श्रीराम जी यादव उत्ती, दांगड़या यादव केरपानी, सुदामा चावरे मच्छी,संजु जी भावरे माजरवानी एवं ग्राम के रामा जी घुमारे ,दादी जी येवले , धनराज पोटे,मनू पाटनकर,लच्छू रेचे, लीलाधर पोटे,दिन्या काकड़े,हिरू पाटनकर,किसन येवले,टुकड़ु पाटनकर,वामन पाटनकर,भाना मुंडे, पंडरी रेचे,पवन पाटनकर,भाना येवले,सुनिल येवले ,गबा जी येवले, महादेव पोकड़े,बबल्या पोटे गोलू पाटनकर,देवेश येवले, अर्जुन रेचे,लक्ष्मण येवले,एवं राधेश्याम पोकड़े खेड़ी की उपस्थिति रहें कार्यक्रम के अंत में बलदेव जी पाटनकर ने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.