Madhya Pradesh Latest News

शराब ठेकेदार का जलवा कायम है

Waman Pote

शराब ठेकेदार का जलवा कायम है घोड़ाडोंगरी विधानसभा में
बैतूल25मई।।भाजपा के राज में शराब ठेकेदार का जलवा कायम है ।पहले काग्रेस के विधायक ब्रह्मा भलावी ने अवैध शराब बिक्री को लेकर पत्र लिखा अब भाजपा के भौरा ,शाहपुर के नेताओ ने पुलिस चौकी में अवैध शराब बिक्री और गाली गलौच को लेकर आवेदन दिया है ।  कुल गुणा भाग करने के बाद क्षेत्र के हालात अच्छे नही है ।शराब ठेकेदार की हदबन्दी कई मामलों में खूब चल रही है गांव गांव गली गली शराब बेची जा रही है दोनों दल के नेता खाकी पर इल्जाम लगा रहे है क्या खाकी और खादी मिलकर गांव गांव शराब बिक्री कर रही है।इतना ही नही एक शराब ठेकेदार जिले के आदिवासी गांवों में स्कूली वाहन का उपयोग गांव गांव शराब पहुचाने में कर रहा है ।आखिर मुख्यमंत्री के अवैध नशे के कारोबार में शराब की गांव गांव बिक्री करने की छूट हो तो फिर अब कौन क्या कर सकता है परंतु  अब गांव गांव में शराब को लेकर भाजपा और काग्रेस को एक ही थाली के चट्टे बट्टे कहा जा रहा है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.